मिर्जापुर।
बुधवार को सायं नगर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में में इनर व्हील क्लब मीरजापुर विंध्या के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब मिर्जापुर की अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह एवम सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल थी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की फूलों संग होली तथा नृत्य रहा। साथ में इनर व्हील की सखियाँ ने होली मुशायरा का भी लुत्फ उठाया। साथ ही साथ कई प्रकार के खेल भी खेले गए। होली की रानी श्रीमती सुमन शर्मा रही।
होली के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्षा सुश्री वैष्णवी केशसरवानी, सचिव शशि बाला, नम्रता श्रीवास्तव, सरिता दुबे, रचना गुप्ता, प्रतिमा नफीस, नेहा मौर्या, निधि श्रीवास्तव, रागिनी त्रिपाठी, कुसुम गुप्ता, सरोज गुप्ता, प्रीति सर्राफ, मंजुला गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल एवम नीरू चौरसिया का पूरा योगदान रहा।
जायसवाल समाज का होली मिलन समारोह 27 मार्च को
मिर्जापुर।
जायसवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह के सम्बंध में एक बैठक जयसवाल धर्मशाला भैसैया टोला में संपन्न हुई। जायसवाल समाज के पदाधिकारियों एवं मेंबरों द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि 27 मार्च 2022 को दिन रविवार सायंकाल 5 बजे से शुरू की जाएगी एवं रात 8 बजे सूरूचि भोजन के पश्चात समाप्त होगी।
मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल चेयरमैन नगरपालिका मनोनीत किए गए। मीटिंग की अध्यक्षता इंजीनियर कुलपाल सिंह जायसवाल अध्यक्ष द्वारा की गई। मीटिंग में मुख्य रूप से रमेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, राजेश जायसवाल, दिनेश जायसवाल, अजय जायसवाल, महेश जायसवाल, श्रीष जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, अरुण जायसवाल उपस्थित रहे।