भदोही

पोषण अभियान अन्तर्गत 21 मार्च से 4 अप्रैल तक क्रियान्वित पोषण पखवाड़ा का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

0 पोषण पखवाड़ा बैठक में डीएम ने कहा-‘‘हर बच्चा हमारे देश का धरोहर है’’

0 मॉ व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु संचालित है पोषण पखवाड़ा-सीडीओ

भदोही।

पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन-आन्दोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन, बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से 21 मार्च से 04 अपै्रल 2022 तक क्रियान्वित संचालित पोषण पखवाड़ा की समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि -‘‘हर बच्चा हमारे देश का धरोहर है’’। पोषण अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लक्ष्य हेतु किया गया है पोषण अभियान प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जन आंदोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है।

प्रत्येक वर्ष बच्चों किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार किए उद्देश्य हेतु माह मार्च में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है पोषण पखवाड़ा का आयोजन संबंधित विभागों के कन्वर्जेंस से किया जाता है पोषण संबंधी जन आंदोलन की गति को बनाए रखने हेतु भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी 21 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें दो व्यापक क्षेत्रों पर विशेष महत्व दिए जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें स्वस्थ बच्चे की पहचान व उत्सव आयोजन स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियां, पोषण अभियान द्वारा समग्र रूप से पोषण संबंधी परिणामों में सुधार हेतु प्रयास किया जा रहा है।

पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटक है। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्रथम सप्ताह 21 मार्च से 27 मार्च के मध्य स्वस्थ बच्चे के पहचान हेतु ‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’ का आयोजन किया जाना है जिसमें 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की लंबाई ऊंचाई तथा वजन लेते हुए ‘हेल्थ चाइल्ड’ उत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा पोषण पखवाड़ा के दूसरे सप्ताह 28 मार्च से 4 अप्रैल 2022 के मध्य लैंगिक संवेदनशीलता और जल प्रबंधन एनीमिया प्रबंधन व रोकथाम तथा विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देना के संबंध में जन जागरूकता संबंधी गतिविधियों के आयोजन पर फोकस किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पोषण पखवाड़े के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी/जिला कार्यक्रम मंजू वर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़े में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में पोषण संबंधित विविध कार्यक्रम व योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि 21 मार्च से 4 अप्रैल 2022 के मध्य पोषण पखवाड़ा आयोजन हेतु भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश एवं तिथि वार गतिविधि आयोजन संबंधी कैलेंडर आपको प्रेषित किया गया है। अपने कुशल नेतृत्व में पोषण पखवाड़ा का आयोजन कराते हुए पोषण संबंधी आयोजित विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर दैनिक आधार पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, सी0डी0पी0ओ0 एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!