0 सत्र का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होगा
मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल चुनार में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योग 2022 नामक अभियान में 100 दिवसीय योग सत्र का शुभारंभ चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो. सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो. एके सोनकर की उपस्थिति मे किया गया।
एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के स्वास्थ्य वृत्त एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रधान, प्रो नीलिमा उपाध्याय एवं डॉ स्मृति रेखा के नेतृत्व मे योगाचार्य डॉ विवेक चौरसिया के प्रशिक्षण द्वारा बीएएमएस के छात्र-छात्राओं, फेकल्टी, डॉ आभा सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ आशीष यादव, डॉ अंकित जैन, डॉ रफ़ीक एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने आज पहले दिन सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। 100 दिवसीय योग सत्र का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को किया जाएगा।