मीरजापुर।
जनपद न्यायाधीश शिव कुमार प्रथम, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह एवं सी0जे0एम0 श्रीमती नेहा गंगवार द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कारागार के बैरक नम्बर-01, 02, 08, 09, 10 एवं जेल में स्थिति अस्पताल में भर्ती बन्दियो के बैग व अन्य सामानो को खंगाला गया।
तदुपरान्त भोजनालय, जिला जेल परिसर व अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक बात प्रकाश नहीं आयी । इस दौरान मा0 न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बैरको में बन्दियो से उनकी समस्याओ को भी सुना गया तथा नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये।
कारागार की पत्रावलियो के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार मीरजापुर में 332 बन्दियो की स्वीकृत क्षमता है जिसके सापेक्ष वर्तमान में महिला, पुरूष व किशोर बन्दियो को मिलाकर 737 बन्दी निरूद्ध है।