0 कालोनी वासियों ने चेयरमैन से की शिकायत
0 मुख्य मार्ग पर 1 मीटर एवं गलियों में दो फीट मोटे पाइप डाले जाए
मिर्जापुर।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोज जायसवाल, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अधिशासी अभियंता गंगा प्रदूषण एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पत्रक भेजकर डंगहर वार्ड के सुरेखापुरम कालोनी के वाशिंदों ने अमृत योजना के अन्तर्गत कम परिधि वाले पाइप (सीए) के सम्बन्ध में जानकारी दी है।
पत्रक में अवगत कराया गया है कि डंगहर वार्ड के सुरेखापुरम कालोनी में अमृत योजना के अन्तर्गत सीवर मात्र एक फीट मोटा डाला जा रहा है, जो पूर्णतः निष्प्रोजन साबित होगा। क्योंकि यह लगभग 15-20 फीट नीचे से ले जाकर पश्चिम की पोखरी मेंं मिलाने की योजना है। क्या एक फिट के पाइप से इस कालोनी के लगभग 300 मकान का अपशिष्ट पदार्थ निकल पायेगा। और क्या 15-20 फीट गहरे एक फीट के चैम्बर की सफाई सम्भव होगी, यह सिर्फ राजस्व की छती होने के अलावा कुछ नहीं होगा।
कॉलोनी वासियों ने मांग किया है कि मुख्य मार्ग पर 1 मीटर मोटा पाइप एवं कॉलोनी की गलियों में दो फीट मोटे पाइप को डलबाकर इस योजना की सफलता सुनिश्चित करते हुए कॉलोनी वासियों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाए। पत्रक भेजने वालों में अनहोनी के दर्जनों वासियों ने अपना हस्ताक्षर करतेे हुए जन सरोकार सेेेे जुड़े इस समस्या पर शीघ्र निराकरण की मांग की है।