0 विभाग प्रचारक प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने सभी स्वयंसेवको दिया बौद्धिक
अहरौरा (मिर्जापुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको लेकर आर्य शिशु मंदिर विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ हुआ। यहां बड़ी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवक बौद्धिक में शामिल हुए।
इसके पूर्व आर्य शिशु मंदिर से मुख्य पथ होते हुए सम्मेत्तर सहुवाईन का गोला खरंजा होते हुए तकिया चौक बाजार कुशवाहा नगर नई बाजार अस्पताल से चुंगी संकट मोचन से वापस सत्यानगंज टिकरा खरंजा से होकर पुनः आर्य शिशु मंदिर में समापन हुआ। वही पूरे नगर का भ्रमण स्वंयसेवको ने बुलेट पर सवार होकर आगे चल रहे थे, इसी क्रम में विंध्याचल विभाग के चुनार जिले से विजय घोष आए ऐनक प्रणव बिगुल बासुरी पथ संचलन के आगे चल रहे थे।
इस दौरान स्वयंसेवको का अनुशासन देखते ही बन रहा था। स्वयंसेवक क्रमबद्ध होकर चल रहे थे। मुख्य पथ होते हुए वह आर्य शिशु मंदिर विद्यालय के मैदान में पहुंचे जहां बौद्धिक का आयोजन किया गया। बौद्धिक के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नियमों के अनुसार पूरे अनुशासन के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी आरएसएस स्वयंसेवक एक ड्रेस में नजर आए तथा उन्होंने इस दौरान अनुशासन का परिचय दिया।
पथ संचलन मुख्य वक्ता दुर्गेश त्रिपाठी (विभाग प्रचारक प्रमुख विंध्याचल), गोविंद श्रीवास्तव (जिला शारीरिक प्रमुख), नगर संघचालक सत्यनारायण सिंह, नगर कार्यवाह अखिलेश कुमार, संजय पटेल, विवेक कुमार, जितेन्द्र अग्रहरि, आनंद कुमार, लवकुश कुमार, विकास अग्रहरि, संजय भाई पटेल, परमजीत सिंह, महेन्द्र सिंह, संतोष पटेल, राघवेंद्र सिंह, डॉ गुरूचन मौर्य, पंकज सोनकर, विनोद पटेल, उमेश केशरी, कृष्ण तिवारी, प्रशांत अग्रहरि, त्रिलोकी केशरी समेत बड़ी संख्या में आरएसएस स्वयंसेवक शामिल थे।