घटना दुर्घटना

मड़हे व कच्चे मकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान जलकर राख

0 थानाध्यक्ष व ग्रामीणों के तत्परता से आग पर पाया गया काबू

पड़री, मिर्ज़ापुर।

थाना क्षेत्र के शेष के पूरा गांव में सोमवार को सायं लगभग पाँच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे व कच्चे मकान में आग लगने से दो किसानों का लगभग डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। घटना के सम्बंध में बताया गया की शेष के पूरा गांव निवासी राजकुमार पुत्र नरायन के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई।

 

देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया तथा इसी तरह बगल में स्थित बाबूलाल पुत्र फागु के मकान में भी आग फैल गया।जब तक अगल बगल के लोग आग पर काबू पाते तबतक राजकुमार का गृहस्थी का सामान गेंहू, सरसो, चावल, कपड़ा, एवं अन्य सामान समेत 10 हजार रुपये नगद समेत एक लाख का सामान जलकर राख हो गया।

 

इसी तरह बगल स्थित बाबूलाल का भी गृहस्थी के सामानों में सरसों चावल गेंहू कपड़ा व अन्य लगभग 50 हजार का सामान जलकर राख हो गया।आग लगने के सम्बंध में किसान राजकुमार ने बताया की परिवार के लोग बगल स्थित खेत मे गेंहू की कटाई कर रहे थे। उसी दौरान न जाने कैसे आग लग गई।

 

आग लगने की खबर मिलने पर थानाध्यक्ष माधव सिंह मौके पर पहुँच फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए पम्पसेट चालू कराकर एवं ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया नही तो आग पूरे गांव को अपने आगोश में ले लेता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!