ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
ऑल टीचर एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के तत्वावधान में स्थानीय जिला इकाई के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से भरूहना स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्रक सौपकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की। पत्रक में कहा गया है कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त किए हुए अधिकारियों कर्मचारियों और शिक्षकों की पुरानी पेंशन पारिवारिक पेंशन से वंचित कर दिया गया है। विकल्प स्वरूप नई पेंशन योजना चलन में है। बताया कि यह शेयर मार्केट आधारित व्यवस्था है। इस व्यवस्था से कर्मचारियों का भविष्य बाजार जोखिम पर आधारित हो गया है । पत्रक मे निवेदन किया है कि देश के 4800000 पेंशन विहीन सरकारी सेवारत अधिकारी-कर्मचारी और शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। 4800000 पेंशन विहीन लोग बुढ़ापे का सहारा पेशन से वंचित ना हो सके। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को प्रमुखता के साथ केंद्र सरकार के समक्ष रखने का कार्य करेंगे। पत्रक सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अंजना सिंह, जिला सह संयोजक मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, रविंद्र सिंह पटेल, जिला महामंत्री शशांक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता रवि कांत द्विवेदी, शिक्षक संघ के पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद रहे।