0 पालकप्य पशु चिकित्सालय संकुल राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बीएचयू बरकछा में हुआ ऑपरेशन
मिर्जापुर।
पालकप्य पशु चिकित्सालय संकुल राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा मे एक बिगल नस्ल, चार साल का, 21 किलो, सफ़ेद भूरा मादा डॉग का पंजीकरण किया गया, जो तीन दिन से उल्टी कर रहा था। जो भी खाता था, उल्टी हो जा रही थी। पेसेंट के मालिक प्रॅाची गुप्ता भदोही ने बताया की तीन दिन पहले इसने लाल रंग बाल का रबर बैंड खा लिया था।
रेडिओग्राफी करने के बाद पता लग पाया कि पेट मे कुछ है। पेसेंट मालिक को ऑपरेशन के लिए बोला गया। ऑपरेशन के लिए डॉग को तैयार किया गया। पेसेंट को गैस से एनेस्थीशिया दिया गया। ऑपरेशन करके लाल रंग बाल का रबर बैंड पेट से निकाला गया। जिसका वजन अस्सी ग्राम था। जानवरों में पहली बार बिना दर्द दिये एक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
इस मौके पे राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के आर्चाय प्रभारी ने पूरी डाक्टरों की टीम को बधाई दी। इस ऑपरेशन को सर्जन डॉ विनोद कुमार, सहायक प्राध्यापक, पालकप्य पशु चिकित्सालय संकुल, फ़ैकल्टि ऑफ वेटेरिनरी एंड एनिमल साइनसेस, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रिकल्चरल साइनसेस, बरकछा, मीरजापुर ने इनटर्न के साथ पूरा किया।