सड़क हादसे में बाइक से गिरकर दो मजदूर घायल, मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर
मड़िहान।
घोरथरा से भावा बाजार जाते समय रैकरी मोड़ पर बाइक सवार दो मजदूर युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। सीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मध्यप्रदेश के गढ़वा थाना क्षेत्र के हरमा गांव से मजदूर घोरथरा गांव में किसान मोनू की फसल कटाई करने आये हैं। किसी काम से बाइक पर सवार होकर भाव की तरफ जा रहे थे।
रैकरी मोड़ पर पहुँचे ही थे कि असंतुलित होकर बाइक सड़क पर फिसलते हुए कुछ दूर चली गयी। सड़क हादसे में लालपति पुत्र रामशरण 19वर्ष तथा चंद कुमार पुत्र बिहारी लाल बीस वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर साथियों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डाक्टर ने रेफर कर दिया।
बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिरे, हुए गंभीर
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित हनुमान घाटी स्थित भैसा खो मोड़ के समीप सोनभद्र से आ रहे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिरे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार घायल भानु प्रताप सिंह सुमित प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी दोनों सोनभद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं पुलिस ने घायलों के पास से मिले मोबाइल नंबर से उनके घर वालों को सूचना दे दी थी।