एजुकेशन

समय परिवर्तन को लेकर मिर्जापुर में बेसिक/कक्षा 1 से 8 तक के मान्यता प्राप्त स्कूलों में ऊहापोह की स्थिति

0 मिर्जापुर में नहीं हुआ है कोई भी आदेश,  सोशल मीडिया पर वायरल खबरें एवं कटिंग देखकर 7 बजे ही खुल गए विद्यालयों के ताले
0 शिक्षक संघ ने विद्यालय समय में परिवर्तन करने की गत दिवस पत्रक सौपकर मांग की थी 
मिर्जापुर। 
     सोशल मीडिया पर कथित अखबारों के कटिंग एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पत्रों का नयनाभिराम करने के बाद भले ही जनपद मिर्जापुर में विभिन्न विकास खंडों में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त एवं सरकारी विद्यालयों के ताले सुबह 7 बजे खुल गए, लेकिन इसके बाद भी लगातार वहां पर ऊहापोह की स्थिति बनी रही।  लोग इस बात को लेकर सकते में बने हैं कि उन्हें विद्यालय 12:00 बजे बंद करना है अथवा 2:00 बजे।
     बेहतर होगा कि इस संबंध में जिले के अफसर कोई आदेश कर दें, ताकि वह पूर्व की स्थिति समाप्त हो सके। बताना आवश्यक है कि प्रदेश के कुछ जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जिला अधिकारियों के निर्देश पर परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय प्रातः 8:00 से 2:00 में परिवर्तन करते हुए सुबह 7:30 से अपराहन 12:00 बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया। बात दीगर है कि जनपद मिर्जापुर में इस तरह का कोई आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है, इसके बावजूद वायरल ख़बरों को  सच मानकर मिर्जापुर जनपद के विभिन्न विकास खंडों में तैनात शिक्षक सुबह 7:00 बजे ही विद्यालयों का ताला खोलकर शिक्षण एवं विभागीय कार्यों में संलग्न हो गए।
          माना जा रहा है कि जिला अधिकारी अथवा बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से कोई आदेश ना आने के कारण लोग 2:00 बजे विद्यालय बंद करने की बात कर रहे हैं, लेकिन वही अधिकांश लोग जो 7:00 बजे विद्यालय खोलकर शिक्षण कार्य में जुट गए हैं, वह 12:00 बजे विद्यालय बंद करने पर जोर दे रहे हैं।  बहरहाल जो भी हो आवश्यक है कि यथाशीघ्र विभाग की ओर से इस ऊहापोह की स्थिति को दूर किया जाए।
     आपको बता दें कि गत दिवस उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्रक सौंप कर विद्यालय समय में परिवर्तन करने की मांग की थी और वह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि शीघ्र ही अन्य जनपदों की तरह जनपद मिर्जापुर में भी भयंकर गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए विद्यालय समय परिवर्तन का आदेश उच्चाधिकारियों द्वारा जारी किया जाएगा।
बहरहाल शिक्षा निदेशक बेसिक ने कहा है कि विभाग की ओर से समय परिवर्तन संबंधी कोई आदेश नहीं जारी हुआ है। कुछ जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा तपिश और तेज धूप के मद्देनजर समय परिवर्तन किया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!