रोजगार समाचार

एपेक्स फार्मेसी डिप्लोमा के छात्रों का ढाई लाख पैकेज पर हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

मिर्जापुर। 
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार के द्वारा छात्रों को डिप्लोमा एवं डिग्री के पश्चात इंडस्ट्री मे रोजगार भी दिलाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य प्रों. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व मे स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के डिप्लोमा छात्रों हेतु कैम्पस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
रिटेल फार्मेसी चेन की प्रतिष्ठित कंपनी शोभित मेडीवर्ल्ड के एचआर महाप्रबन्धक शसी शंकर तिवारी, समूह क्षेत्रीय प्रबन्धक अनुज पटेल एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक विक्रांत सिंह ने प्रतिभागी छात्रों का एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट प्रांगण मे साक्षात्कार लिया।
दो चरणों मे लिए गए साक्षात्कार के उपरांत शोभित मेडीवर्ल्ड द्वारा कंपनी मे 10 रिक्त स्थानों के सापेक्ष डिप्लोमा फार्मेसी के 13 छात्रों का उच्चतम ढाई लाख के पैकेज पर चयन कर रोजगार का अवसर प्रदान किया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए प्लेसमेंट सेल के फेकल्टी संयोजकों राम मनोहर यादव एवं अवनीश श्रीवास्तव को बधाई दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!