भदोही

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा महिला जागरूकता के लिए अभियान

0 महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, कोचिंग सेंटर एवं सड़क मार्गो पर की जा रही है चेकिंग

भदोही।

मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की पुलिस द्वारा महिला जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, कोचिंग सेंटर एवं सड़क मार्गो पर चेकिंग की जा रही है। महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिलाओं व बलिकाओं को इसके जरिए जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में महिला जागरूकता, एन्टीरोमियो अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला शक्ति के बचाव के लिए शासन की मंशा के अनुरूप थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्दिरों, कोचिंग सेंटर, नगर पंचायत कार्यालयों में व अन्य स्थानों पर जाकर महिलाओं, बालिकाओं को एकत्रित कर एवं बीट में भ्रमण कर उनको कानून, अधिकारों व महिला सुरक्षा सम्बन्धित विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नम्बरों वूमन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!