पड़री (मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी के कठिनई स्थित अनुपम राम जानकी हनुमान मंदिर पर सोमवार को ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ओमकार दास महाराज(ब्रह्मचारी) के पुण्यतिथि पर उनके उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर जयराम दास महाराज के द्वारा सोमवार को वेद वक्ताओं व संतो द्वारा रामर्चन के साथ ही भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या, मथुरा, वृंदावन व काशी आदि जगहों से आये हुए संतो व क्षेत्रीय लोगो ने भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
पुण्यतिथि पर रामअर्चन का कार्य सुबह 8 बजे से चार बजे सायं तक चला जिसमे जगह जगह से आये साधु संतो द्वारा विधि विधान के साथ कार्य सम्पन्न कराया गया।जिसमें कठिनई गांव के सुरेश पांडेय के देख रेख में चार बजे के बाद भंडारे का कार्यक्रम चालू कराया गया।
इस मौके पर परमपित राग महाराज, प्रेमदास जी महाराज, मौनी बाबा, रामदास महाराज, फलहारी बाबा, लाल बाबा, लक्ष्मण दास महाराज, नवरत्तम दास महाराज आदी सैकड़ो की संख्या में साधु महात्माओं के साथ पहाड़ी ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख इन्द्रबहादुर पांडेय, राकेश पांडेय, राजू दुबे, पप्पू सिंह, हीरा यादव, रामबली दुबे, रमाशंकर दुबे, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, मधुकर पांडेय, अनुराग दुबे, बीरेंद्र पटेल, बंसी अग्रहरी, सुरेश पांडेय, अमरेश चंद्र पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु उपस्थित होकर भण्डारे को सफल बनाने में अपना योगदान दिए व प्रसाद ग्रहण किये।