ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पूर्वांचल की जानी-मानी पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की नटवा स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल की शाखा में मिर्जापुर जनपद के मरीजों के लिए निशुल्क ओपीडी सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जा रही है। सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक ओपीडी में मरीजों को निशुल्क ओपीडी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। पॉपुलर हॉस्पिटल नटवा की प्रशासक डॉ0 पवित्रा गुप्ता ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रतिदिन निशुल्क ओपीडी के साथ-साथ हमारे यहां सप्ताह में अलग-अलग दिन विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट चिकित्सक पहुंच रहे हैं और मरीजो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने रहे है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे इमरजेंसी सेवा प्रदान करने के साथ ही नियमित रूप से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने को दृष्टिगत रखते हुए हॉस्पिटल में प्रतिदिन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक पीडिया और आर्थो के विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी सेवा दे रहे हैं। बताया कि सोमवार को नेफ्रो, मंगलवार को न्यूरो, बुधवार को जनरल सर्जरी एवं शनिवार को यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सक बैठकर ओपीडी सेवा निशुल्क प्रदान कर रहे हैं। प्रशासक डॉ0 पवित्रा गुप्ता ने नगर एवं मिर्जापुर जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की बीमारी से परेशान मरीज व उनके परिजन अब कतई परेशान ना हो, और पापुलर हॉस्पिटल नटवा में आकर हॉस्पिटल द्वारा चलाई जा रही निशुल्क ओपीडी सेवा का लाभ अवश्य उठाएं।