0 मलिन बस्तियों में मेडिकल शिविर व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा: डॉ अरविंद श्रीवास्तव
मिर्जापुर ।
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मिर्जापुर शाखा ने बुधवार को नीमा भवन में ७५ वा स्थापना दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि नीमा की स्थापना १३ अप्रैल १९४८ में मुंबई हुई थी। आज भी देश का आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सको का सबसे बड़ा संगठन है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ निलेश श्रीवास्तव ने कहाकि नीमा मिर्जापुर ने जागरूकता, समर्पण और सेवा भाव में हमेशा सहयो और सहभागिता किया, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है समाज हित में नीमा मिर्जापुर की अग्रणीय भूमिका रहेगी।
संरक्षक डा एल एम सिंह ने कहा कि नीमा सदस्यों की एकजुटता के बल पर ही नीमा भवन निर्माण हुआ। डा डी एल श्रीवास्तव ने कहा कि नीमा सदस्यों ने सदैव राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी अपना योगदान दिया है। डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आने वाले समय में मालिन बस्तियों में मेडिकल शिविर व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा मनोज सिंह ने किया तथा संचालन कार्यक्रम प्रभारी डा रवि दुबे ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विचार व्यक्त करने वालो सदस्य चिकित्सकों ने कहा समाज हित सदैव समर्पित भाव से कार्य करें और नीमा संगठन को सशक्त बनाए रखने के लिए सक्रियता बनाए।
नीमा अध्यक्ष डा ए के सिंह की माता जी का देहांत आज कार्यक्रम के दौरान हो गया तत्पश्चात मृतक आत्मा की शांति हेतु सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ शिव दयाल, डा संजय मौर्य, डा शक्ति श्रीवास्तव, डा आलोक पांडेय, डॉ राजेश मौर्य डा विश्व दीपक, डा राजेश उपस्थित रहे।