News

सपाजनों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की मनाई जयंती

0 बाबा साहेब ने जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ी लड़ाईः देवी प्रसाद चौधरी

मीरजापुर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती पार्टी कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई और बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आंबेडकर जयंती की बधाई दी और बाबा साहेब आंबेडकर के बताए आदर्शों और पद चिह्न पर चलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया।

आपको बता दें कि भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। भीमराव रामजी अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी पहचाना जाना जाता है, वो भारतीय राजनीतिज्ञ, न्यायविद और अर्थशास्त्री थे। बाबा साहेब ने हिंदू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया।

जयंती समारेाह में सुरेन्द्र सिंह पटेल, जवाहिर मौर्या, अशोक यादव, आशीष यादव, संजय यादव, सुनील पाण्डेय, रामजी मौर्या, अनुराग तिवारी, सलीम बादशाह, राकेश यादव, कन्हैया यादव, रामजी बिन्द, नागेन्द्र तिवारी, अरशद अली, अंकुर ंिसह यादव, विनोद चौधरी, श्याम मोहन यादव, रमाशंकर कोल, इलियास खां, आशीष पांडेय आकाश यादव, रजिया बेगम, रामसुधार कुशवाहा, रामजी यादव, धीरेंद्र सिंह संदीप बिंद रामनरेश यादव, दरोगा यादव, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!