मिर्जापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में कक्षा दो से अनन्या सिंह, पांचवी से वेदांश बरनवाल, कक्षा सात की संविदा सिंह और कक्षा आठ से कुशल को जिले में टॉप करने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व श्रीमती अपराजिता सिंह ने विद्यालय के छात्रों की सफलता पर उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। ओलंपियाड के रिजल्ट की सूचना जैसे ही विद्यालय को प्राप्त हुई। विद्यालय उन छात्रों की सफलता पर झूम उठा।
विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया की यह बच्चे शुरू से ही बहुत अनुशासित व मेधावी रहें हैं। हिंदुस्तान ओलंपियाड विद्यार्थियों के तैयारी का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड में हर वर्ष विद्यार्थी सभी वर्गों में भाग लेते हैं तथा पुरुस्कृत होते हैं।
जिला टॉपर को हिंदुस्तान ओलंपियाड की ओर से ₹2100 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस अवसर पर विद्यालय के तीनों ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव, श्रीमती मिट्ठू बनर्जी एवं श्रीमती दरक्षा मेहरून के साथ-साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने टॉपर बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।