0 सभी अधिकारी विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण व ससमय करें पूर्ण – सांसद
0 ज़न प्रतिनिधियो के शिकायतों, सुझावों को अधिकारी अविलंब निस्तारण करना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
भदोही। सांसद भदोही डॉ रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता में आहूत जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक अध्यक्ष पंचायत अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक दीनानाथ भास्कर, विपुल दुबे, जाहिद बेग, एमएलसी प्रतिनिधि, समस्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत, समस्त अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत, पार्टी जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित अन्य की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठ बैठक संपन्न हुयी।
बैठक में 27 अक्टूबर 2021 को दिशा की पिछली बैठक में मा.सांसद महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में हुए अनुपालन पर प्रकाश डाला गया। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की वार्षिक अनुमोदित श्रम बजट में 20.43 लाख मानव दिवस तथा मासान्त 65.44 करोड़ व्यय पर बल दिया गया। वर्ष 2021-22 के दौरान सृजित रोजगार में 51003 परिवारों को,65415 व्यक्तियों को, रोजगार प्रदान किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, बैंक खाता खुले स्वयं समूहो की संख्या आदि बिंदु समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना नगर में 31607, ग्रामीण मे वित्तीय वर्ष 2020 21 में 6403 तथा 2122 में 7190 लक्षित हैं । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बीते वर्ष में 53. 350 किलोमीटर लंबाई के नए कार्य स्वीकृत हुए है। सांसद जी व मा विधायक गणों ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता पर अनियमितता एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए कराए गए कार्यों से संबंधित पत्र, फाइल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 1264 ग्राम का मैप डिजीटाईजेशन हुआ है तथा 72 गांव जीर्ण शीर्ण के कारण अनुपलब्ध है।स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत कुल सत्यापित आवेदन की संख्या 60600 है।राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में तीन निराश्रित र पेंशन,विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की प्रगति से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना पर प्रकाश डाला गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के द्वारा किए गए प्रशिक्षण व सेवायोजन पर वार्तालाप हुआ। प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामों /मज़रों, आदर्श सांसद ग्राम योजना, मीटर लगाने का कार्य सहित सब स्टेशन फीडर की क्रियाशीलता पर बल दिया गया। इस पर मा सांसद, विधायक गण द्वारा घोसिया, खमरिया, माधो सिंह में अवैध विधुत कटिया पर कार्रवाई की मांग की गई तथा किन्ही कारणों से तत्काल पैसा न जमा कर पाने पर लाइन को न काटा जाय उन्हें मौका देने की मांग की गई। गोपी गंज चेयरमैन ने खंबो लाइनों पर लटके तारों को ठीक कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने इसे त्वरित निस्तरण करने का निर्देश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल चलो अभियान 2022-23 में कुल 225067 नामांकन का लक्ष्य प्राप्ति पर कार्य किया जा रहा है। जिला अधिकारी ने मा सांसद व विधायक महोदय से जनपद में एक एक विद्यालय गोद लेने का अनुरोध किया गया। समेकित बाल विकास योजना में 14 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की के साथ-साथ महिला बच्चों के पोषण बल दिया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2022-23 के अंतर्गत कुल 40 गैस एजेंसिया कार्यरत है जिनमें 182082 परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुल 320 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। मा सांसद ने गौशाला की दुर्दशा को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया।
औराई विधायक ने एएनएम तथा 3 प्राथमिक विद्यालय तथा दो जूनियर हाई स्कूल बनवाने की मांग रखी। जिला उज्जवला योजना के अंतर्गत जो आपात लाभार्थी बन गए हैं उनको डिसकनेक्ट करते हुए दंड देते हुए पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देने की मांग की गई। बैठक में साथ-साथ विकास के अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से विचार विमर्श हुया।
बैठक में मा सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के वाजिब कार्यो /मांगों को प्राथमिकता पर करें तथा सभी विभागों के अधिकारी जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए विकास कार्यों को गुणवत्ता व ससमय पूर्ण करें । जिला अधिकारी ने बैठक में जन प्रतिनिधियों की सभी मांगो और कार्यो पर अश्वासन देते हुए कहा कि सभी शिकायतों,सुझाव, मांगो को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत संपादित करना सुनिश्चित करें। बैठक में पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, सभी जनपदीय अधिकारी, सम्मानित नागरिक, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।