रोजगार समाचार

माटी कला टूलकिट्स वितरण योजना वर्ष 2021-22 में चयनित 20 लाभार्थियों को नि:शुल्क विद्युत चलित चाक वितरित

भदोही। 

शनिवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूलकिट्स वितरण योजना वर्ष 2021-22 में चयनित 20 लाभार्थियों को डॉ0 रमेश चंद बिंद सांसद भदोही, दीनानाथ भास्कर विधायक औराई, विपुल दुबे विधायक ज्ञानपुर, जिलाधिकारी भदोही, मुख्य विकास अधिकारी भदोही व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नि:शुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण कलेक्टरेट भदोही में किया गया।  इलेक्ट्रिक चाक मिलने से इनकी कार्य क्षमता बढेगी और अत्यधिक उत्पादन कर सकेगें।

20 लोगों को चाक दिया गया
बृजेश कुमार, मोहनलाल, पतिराम, संतलाल, सूर्य बली, सूरज, संदीप, कमला शंकर, छविनाथ, रमाशंकर, मुन्नी देवी, विकास कुमार, रामबहादुर, सूर्यमणि प्रजापति, ज्ञानचंद, यादवेंद्र, प्रेमलता, चंद्रशेखर,  संजय कुमार,  रमेश कुमार

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!