खास खबर

संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत छात्रों ने निकाली साईक्लोथोन रैली, पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को किया जागरूक

0 इंडियन आयल एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की ओर से हुआ आयोजन 
0 पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहने का लिया शपथ 
मिर्ज़ापुर।  
संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) कार्यक्रम 2022 के तहत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में इंडियन आयल एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की ओर से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के लिए “हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं, आजादी का अमृत महोत्सव मनाए” स्लोगन के साथ साईक्लोथोन रैली (साइकिल रैली) का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर के मैदान में रविवार को सुबह किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मड़िहान एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा मनोज श्रीवास्तव ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात हवा में गुब्बारे उड़ाकर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा एवं सहायक प्रबंधक द्वारा सक्षम झंडा दिखाकर साइकिल रैली को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
  आज की बचत और कल का उपयोग पर आधारित वर्तमान पीढी को ऊर्जा संरक्षण के लाभ व ऊर्जा बचत के तरीको के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी तथा उनमे यह जागरूकता लाने का भी प्रयास किया गया, जिससे उनके द्वारा वर्तमान मे किया गया प्रयास किस प्रकार उनके स्वास्थ्य तथा भविष्य मे उनकी आने वाली पीढ़ियो के लिए हितकर होगी।
    उपस्थित सभी लोगों ने शपथ लिया कि अपने सभी कार्यों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे, ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके। आदर्श नागरिक होने के नाते, हम पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके।
 रैली में लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को इंडियन ऑयल के तरफ से टी- शर्ट, टोपी के साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। रैली के पश्चात सभी प्रतिभागियों को लंच बॉक्स दिया गया। इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक, एलपीजी-एस इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड अजय कुमार ने कहा कि रैली मे उपस्थित लोग व छात्र पास रहने वाले लोगों को भी ऊर्जा संरक्षण एवं स्वस्थ्य रहने के प्रति प्रेरित कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभायंगे और भारतवर्ष को स्वच्छ एवं सुंदर  बनाने का हर सार्थक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने बनानेे में भाजपा नेता रविशंकर साहू, मनोज दमकल, मयंक गुप्ता, जय कृष्ण गर्ग, शिवेश साह का विशेष योगदान रहा।
                  अंत मे सहायक प्रबंधक एलपीजी एस इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड अजय कुमार जी द्वारा उत्तर प्रदेश एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सभी एलपीजी वितरकों के तरफ से उपस्थित सभी अतिथिगण, मीडियागण, छात्र एवं छात्राएं, पुलिस प्रशासन और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस कार्यक्रम (साईक्लोथोन 2022- (सक्षम) को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया गया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!