स्वास्थ्य

स्वास्थ्य आरोग्य मेले के दौरान हुआ 50 मरीजों का इलाज

अहरौरा, मिर्जापुर। 
छोटा मीरजापुर स्थित सीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद चिकित्सको ने स्वास्थ कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया। आरोग्य मेले के दौरान टीवी, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया गया। इस दौरान निःशुल्क इलाज के लिए गोल्डन कार्ड भी बनाया गया।
आरोग्य मेले के दौरान बच्चो की पूर्ण टीकाकरण कार्य किए जाने का प्रावधान है, बच्चो को टीका लगा।  अभिभावकों को जागरूक किया गया। सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डा राजवंश ने बताया कि रविवार की सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पचास मरीजों का इलाज किया गया है।
स्वास्थ्य आरोग्य मेला के आयोजन से स्थानीय मरीजों को काफी सहूलियत मिला। इस दौरान डा संजीव गुप्ता, डा संजय, डा बृजेश शास्त्री, सुरेश, कन्हैया लाल, मोहन, कमला कांत सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!