0 18 से 23 अप्रैल के बीच आयोजित होगा विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला
0 18 को गोपीगंज,सुरीयावा 20 को दुर्गागंज,डीघ 22 को भदोही,औराई में आयोजित होगा स्वास्थ मेला
भदोही।
आजादी का अमृत महोत्सव के आवरण में उत्तर प्रदेश शासन, चिकित्सा विभाग लखनऊ के तत्वाधान में व जिलाधिकारी भदोही के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय “स्वास्थ्य मेले” का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाते हुए शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
एक दिवसीय विकास खंड स्त्ररीय स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी व्यक्तियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत समग्र आयामों पर निशुल्क उपचार व दवा वितरण किया जाएगा तथा साथ ही साथ व्यक्ति के बहुआयामी विकास हेतु विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का स्टाल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में व्यापक जागरुकता प्रचार प्रसार किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल 2022, सोमवार को स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज एवं सुरियावा में सांसद डॉ.रमेश बिंद के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
इसी क्रम में 20 अप्रैल बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज (भानीपुर) व डीघ में .ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे तथा 22 अप्रैल शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही में मा.सांसद द्वारा व औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मा.औराई विधायक दीनानाथ भास्कर के कर कमलों द्वारा स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया जाएगा।
एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न आयामों जैसे प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य, योगा, ध्यान, तंबाकू व शराब से छुटकारा, कैंसर जागरूकता, चर्म, टीवी कंट्रोल, मलेरिया, स्किन केयर, आई केयर, टैली मेडिसन, डिजिटल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, आंख कान गला रोग, माउथ हेल्थ व जन सामान्य चिकित्सा से संबंधित विभिन्न रोगों का उपचार व निशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले में व्यक्तियों के समग्र विकास आधारित अंतर विभागीय समन्वय कर आयुष, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज विभाग, नगरीय विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य बीमा, फूड सेफ्टी, युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग के कल्याणकारी कार्यक्रमों के आलोक में स्वास्थ्य मेला आच्छादित किया जाएगा।