◆ शोक सभा में सभी सभासद, अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद
◆ दो मिनट मौन रख सभी ने नम आंखों से किया सभासद को याद
मिर्जापुर।
मिर्जापुर नगर पालिका के डंगहर वार्ड से भाजपा सभासद शिवपाल कन्नौजिया के आकस्मिक मृत्यु पर पालिका के प्रधान कार्यालय पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में सभी सभासद, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नम आंखों से दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बता दे डंगहर वार्ड के सभासद शिवपाल कन्नौजिया की सोमवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रविवार को सुबह ही घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार के दुःख में शामिल हुये, वही अंतिम यात्रा में शामिल होकर नम आंखों से आखिरी बार शिवपाल कन्नौजिया को विदाई दी। नपाध्यक्ष ने शोकसभा के बाद एक दिन के लिये पालिका कार्यालय को बंद रखने का निर्देश भी दिया।
बता दे शिवपाल कन्नौजिया 1995 में पहली बार चुनाव जीतकर सभासद बने थे। 1995 से लेकर 2022 दौरान एक बार उनकी पत्नी और तीन बार शिवपाल कन्नौजिया ने जीत दर्ज कर सभासद बने थे। वार्ड में उनकी लोकप्रियता और जनहित कार्यो के कारण वार्ड की जनता ने लगातार उन्हें सभासद चुना।
वार्ड के लोगो का कहना था कि शिवपाल कन्नौजिया एक ऐसे सभासद थे, जो सभी के सुख-दुःख में शामिल होते थे। वार्ड के हर-घर मे उनकी अच्छी-खासी पकड़ थी। वार्ड की जनता को कोई भी जन योजना का लाभ दिलाना हो या वार्ड में कोई भी समस्या का निवारण शिवपाल कन्नौजिया पूरे निष्ठा के साथ उस कार्य को करते थे।
अपने करिश्माई व्यक्तित्व के कारण लोकप्रिय थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि सभासद शिवपाल कन्नौजिया समाज की सेवा बिना किसी भेदभाव के करते थे। उनका सरल व्यक्तित्व और व्यवहार कुशलता के कायल सभी थे। वार्ड के विकास और समस्या के कार्यों को लेकर अक्सर मेरे पास आया करते थे।उन्ही के प्रयासों और निवदेन के कारण डंगहर वार्ड में कई सड़को का निर्माण कराया गया। उनके जाने से वार्ड और परिवार में जो सूनापन आया है उसे कोई नही पूरा कर सकता।वे एक ऐसे सभासद थे जिनको भुलाया नही जा सकता।
इस मौके पर सूर्यनारायण मौर्या, संजय चौरसिया, शिवकुमार पटेल, नरेश जायसवाल, निर्मला राय, अलंकार जायसवाल, गोवर्धन यादव, संजय जायसवाल, मोहम्मद जावेद, गुलजार, संगमलाल त्रिपाठी, लालजी वर्मा, अनिता जोशी, मकबूल भारतीय, वारिस, दिनेश विश्वकर्मा, रत्नेश श्रीवास्तव, गब्बर, सिराजू, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, अरविंद यादव, नगर अभियन्ता विपिन मिश्रा, जलकल अभियन्ता सुधीर वर्मा, अवर अभियन्ता सुनील मौर्या, मनोज सोनकर, जटा पटेल, बालगोविंद अग्रवाल, जोनल प्रभारी संजय श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, नन्द किषोर शर्मा, अंशुमान शुक्ला, जय शंकर सिंह सहित तमामं लोग मौजूद रहे।