मिर्जापुर।
सोमवार को सनसाइन रेस्टोरेंट में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मिर्जापुर शाखा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा अतुल प्रताप ने कहा कि नीमा संगठन अपने सशक्त संगठनात्मक ढांचे के बल पर दशकों से लंबित अधिकारों को लेने में सफल रहा हैं और आने वाला समय आयुष चिकित्सा का होगा।
संरक्षक डा डी एल श्रीवास्तव ने कहाकि एमडी/ एमएस आयुर्वेद पाठ्यक्रम में आधुनिक शिक्षा से समाज के पिछड़े इलाको तक उत्तम चिकित्सा उपलब्ध होगी। डा अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि युवा चिकित्सको में संगठनात्मक रुझान का कम होना और चिकित्सा के बाजारीकरण की अग्रसर होना समाज हित में नहीं हैं युवा चिकित्सको को सेवा के साथ कार्य करना चाहिए।
डा शिव दयाल ने कहा कि मिर्जापुर नीमा ने समाज में सदैव समर्पित भाव से कार्य किया है, उसी का नतीजा है कि नीमा भवन का निर्माण संभव हुआ। डा रवि दुबे ने कहा संस्था की सक्रियता सदस्यों की सक्रियता पर निर्भर करती हैं मिर्जापुर नीमा संगठन की सक्रियता अत्यंत सराहनीय है। डा मनोज सिंह ने कहा कि नीमा सदस्यों की एक जुटता के बल पर ही नीमा समाज के हर क्षेत्र के लिए सफलता पूर्वक कार्य करती हैं।
बैठक के उपरांत प्रांतीय पदाधिकारी गण नीमा भवन भी गए और नीमा मिर्जापुर के सदस्यों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल ने विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर आशीष मांगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय पदाधिकारी डा के एन मिश्रा व डा महेंद्र शर्मा, डा वेद प्रकाश, डा राजेश मौर्य डा विनीत दिवेदी, डा शेख राजा, डा सुनील गुप्ता, डा आलोक पांडेय डा विश्व दीपक, डा राजेश आदि सदस्य गण उपस्थित रहे। अध्यक्षता डा एल एम सिंह और संचालन डा अरविन्द श्रीवास्तव ने किया।