विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रम की समीक्षा

0 परियोजनाओ को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण करने का दिया निर्देश

0 कार्य में प्रगति न लाने पर कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0, पैक्स फेड को लगायी फटकार, टीम बनाकर जाॅच कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आयुक्त सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमो की बैठक आहूत की। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था पैक्स फेड व सी0एन0डी0एस0 को कार्य में प्रगति न लाने पर कड़ी फटकार लगायी तथा कुछ कार्यो की टीम बनाकर जाॅच कराने का भी निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि निर्माणाधीन परियोजना वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कार्य के समय पर भी ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उसे कार्यदायी एजेंसी सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कर दें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!