ग्लैमर

एपेक्स आयुर्वेद एवं फार्मेसी इंस्टिट्यूट चुनार के छात्रों ने आईएम्एस बीएचयू में लहराया परचम

 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

आईएम्एस बीएचयू द्वारा आयोजित 19 से 22 मार्च तक चले चार दिवसीय वार्षिक उत्सव एलिक्सर + 2018 में एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नृत्य, संगीत, फाइन आर्ट्स एवं लिटरेरी इवेंट्स में भाग लिया, आईएम्एस एवं वभिन्न कॉलेजों से आये छात्र छात्राओं ने हर्षौल्लास के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. औपचारिक रूप से आज दोपहर 1.00 बजे सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर सम्मानीय अतिथियों डॉ टीएम महापात्रा, डॉ रतन श्रीवास्तव, डॉ आरएन चौरसिया एवं डॉ सिद्धार्थ लखोटिया द्वारा पुरूस्कार वितरण समारोह का समापन किया गया एपेक्स आयुर्वेद एवं फार्मेसी कॉलेज चुनार के छात्रों में दिव्या पटेल ने पोस्टर पेंटिंग में प्रथम, पवन यादव ने द्वितीय, ग्रुप डांस में सुरुचि, श्रद्धा, शिप्रा, काजल, प्रगति, मानसी, अंजलि और रत्नावली के ग्रुप ने द्वितीय और यही नहीं प्रगति सिंह ने क्रिएटिव राइटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज के नाम को रोशन कर दिया. पुरुस्कार प्राप्त करते हुए छात्रों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दो वर्ष पश्चात् आयोजित इस फेस्ट को सफल एवं अत्यंत अनुशासित तरीके संचालित करने के लिए सभी अतिथियों ने एलिक्सिर की टीम को बधाई दी.

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!