अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना क्षेत्र के बियाहुर गांव में बुधवार की दोपहर में चूल्हे की चिंगारी से उठी आग गौशाला की झोपड़ी में लग गई और गौशाला धू-धू करके जलने लगा। गौशाला में बधे आधा दर्जन पशु आग से तड़प कर झुलस गए, जिनको ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला। वही एक पशु की आग में झुलसने से मौत हो गई। इसके साथ ही गौशाला में रखी तीन साइकिल एक मोटरसाइकिल भी जलकर नष्ट हो गई।
जानकारी के अनुसार बियाहुर गांव निवासी राम सिंह उर्फ मल्लू के गौशाला की झोपड़ी घर के बगल में है।बुधवार को दोपहर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी किसी तरह गौशाला की झोपड़ी में लग गई और गौशाला की झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी।
यह देख सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर पहुंच गए।
वहीं कई लोग टुल्लू पंप लगाकर आग बुझाने लगे और गौशाला में बधे लगभग आधा दर्जन पशुओं को ग्रामीण अपनी जान पर खेल कर बाहर निकाला।
इसके बाद भी एक बछिया की झुलस कर मौत हो गई और गौशाला की झोपड़ी में खड़ी तीन साइकिल और एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए गरीब परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग किया है।