मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शासन के पत्र दिनांक 11.04.2022 के क्रम में अधोहस्ताक्षरी के पत्र संख्या – सी0 102/स0क0/दषमोत्तर छात्रवृत्ति/2022-23 दिनांक 13.04.2022 द्वारा समस्त दषमोत्तर षिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुये निर्देषित किया गया था कि गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति दषमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दषमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदनों को षिक्षण संस्थान से दिनांक 12.04.2022 से 18.04.2022 तक फारवर्ड किया जाये।
उक्त समय-सारिणी के अनुसार षिक्षण संस्थाओं की लागिन अवषेष आवेदन-पत्रों को फारवर्ड करने हेतु विभाग द्वारा अपरिहार्य कारणवष न खोले जाने के फलस्वरूप पुनः विषेष सचिव, उत्तर प्रदेष शासन के पत्र संख्या- 42/2022/818/26-3-2022-4(358)/ 07 टी0सी0 दिनांक 20.04.2022 को समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अनुसार दिनांक 20.04.2022 से 27.04.2022 तक अनुसूचित जाति के अवषेष आवेदन-पत्रों को षिक्षण संस्थान स्तर से फारवर्ड किया जाना है।
अतएव समस्त दषमोत्तर षिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि अनुसूचित जाति के जिन छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र षिक्षण संस्थान स्तर से आनलाइन सत्यापित/अग्रसारित नहीं हो पाया है, वे षिक्षण संस्था उक्त निर्धारित समय-सारिणी दिनांक 20.04.2022 से 27.04.2022 तक पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन-पत्रों को संस्था स्तर से फारवर्ड करना सुनिष्चित करें। साथ ही सम्बन्धित षिक्षण संस्थायें अपने विष्वविद्यालय/अफिलियेटिंग एजेन्सी से सम्पर्क कर दिनांक 10.05.2022 तक संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं छात्र संख्या आदि को आनलाइन प्रमाणित करना सुनिष्चित करें।
यदि किसी षिक्षण संस्थान के पाठ्यक्रम/छात्र संख्या को सम्बन्धित विष्वविद्यालय/अफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा लाॅक नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित षिक्षण संस्थान के छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति डाटा जनपद से वेरीफाई नहीं कराया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित षिक्षण संस्थान का होगा।