अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद अहरौरा में लगभग 41 लाख रुपये के लागत से नया मिनी जेसीबी (बुल्डोजर) और डंफर आया है। शनिवार को चेयरमैन गुलाब मौर्य व अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह द्वारा जेसीबी व डंफर का फीता काटकर, विधिवत पूजन अर्चन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य ने बताया कि नगर के छोटी छोटी गली मोहल्लों में बड़ी जेसीबी नही जाती थी इसलिए कूड़ा उठाने में परेशानी होती थी। सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 24 लाख रुपये लागत से मिनी बुल्डोजर और 17 लाख रुपये के लागत से डम्फर लाया गया। जो गली मोहल्लों में जाकर कूड़ा उठाने का कार्य करेगी। जिससे अहरौरा नगर और भी स्वच्छ होगा।
इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, नवनीत कुमार सिंह (अधिशासी अधिकारी), सुनील मौर्य (जेई), संजय कुशवाहा (बड़े बाबू), बाबुलाल सिंह, नीतीश कुमार, चंदन प्रजापति, बबलू सोनकर, सभासद कुमार आनंद, रविकांत सोनकर, रामचन्द्र भारती, सभासद पति मुरारी यादव, ठीकेदार बिहारी यादव, असलम अंसारी, हिमांशु सैनी के साथ दर्जनो नपाप कर्मचारी मौजूद रहे।