जन सरोकार

गिफ्ट द स्माइल के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब द्वारा  80 से अधिक जरूरतमंद महिलाओ को किया गया साड़ी वितरण

मिर्जापुर।
 शुक्रवार को इनरव्हील क्लब मिर्जापुर की ओर से लोहिया तालाब स्थित अमायरा हॉल में गिफ्ट द स्माइल के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब मिर्जापुर के द्वारा लगभग 80 से अधिक जरूरतमंद महिलाएं जोकि अपने जीवन यापन के लिए धन उपार्जन का कार्य करती हैं, को सुंदर साड़ियां, जो कि क्लब के मेंबरों के द्वारा डोनेट की गई थी, उपहार स्वरूप दी गई। उनको अलग-अलग प्रांतों की सुंदर-सुंदर वेशभूषा में तैयार किया गया तत्पश्चात उनका एक रैपवॉक आयोजित किया गया।
     यह कार्यक्रम इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 312 की मंडला अध्यक्षा श्रीमती अर्चना बाजपेई जी का  लक्ष्यों में से एक था ओल्ड इज गोल्ड। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने, साथ दिया सचिव श्रीमती पूजा अग्रवाल ने तथा कार्यक्रम को आयोजित करवाया सदस्या श्रीमती अंशु शर्मा जी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती आरती खंडेलवाल , अंजू गोयंका वीणा गोयंका, निहारिका सेठ ,सरिता अग्रवाल,  जयश्री अग्रवाल, प्रीति गुप्ता एवं अमृता पांडे उपस्थित रही।
      इस कार्यक्रम ने ग्रामीण महिलाओं के अंदर एक ऐसा एहसास  जगाया, जो कि सदैव स्मरणीय रहेगा । रैंप वॉक कर  सभी महिलाएं अपने आप में गर्व का अनुभव कर रही थी एवं  हल्की सी शर्म और मुस्कान के साथ इन सभी महिलाओं ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से इसमें  भाग लिया। इनरव्हील क्लब मिर्जापुर हर वर्ग के लोगों के जीवन में खुशियां एवं संतोष भरने के लिए कटिबद्ध है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!