0 जिलाध्यक्ष पर विपक्षी दलों से सांठगांठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप
0 जिला एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी है भंग, इस्तीफा देने का कोई मतलब नहीं: जिलाध्यक्ष
मिर्जापुर।
वरिष्ठ सपा नेता अनिल कुमार यादव (प्रधान) एवं विधान सभा अध्यक्ष मझवाँ के नेतृत्व में 20 सपा जनों ने इस्तीफा दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफा पत्र में आरोप लगाया गया है कि जिलाध्यक्ष के क्रियाकलापों एवं विपक्षी दलों से सांठगांठ के साथ ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।
इस्तीफा देने वाले अन्य लोगों में जितेन्द्र यादव विधान सभा उपाध्यक्ष मझवाँ, उमाशंकर यादव विधान सभा महासचिव मझवाँ, लालजी विश्वकर्मा विधान सभा कोषाध्यक्ष मझवाँ, विनोद यादव ब्लाक अध्यक्ष सिटी ब्लाक, झल्लू यादव सचिव विधान सभा मझवा, शिवशंकर यादव ब्लाक उपाध्यक्ष सिटी,
विजय यादव ब्लाक उपाध्यक्ष सिटी, रवि यादव सेक्टर प्रभारी लोहदी कला, विष्णु यादव सेक्टर प्रभारी बरकछा कला, जुगर चिन्द सेक्टर प्रभारी बेदौली कला, डॉ० दीना पासी सेक्टर प्रभारी बेदीली कला, सुनील यादव सेक्टर प्रभारी देवरी, डॉ० विरेन्द्र विश्वकर्मा सचिव ब्लाक सिटी, अमृत लाल पासी सचिव ब्लाक सिटी, विकास प्रजापति सचिव ब्लाक सिटी, राममूरत यादव कार्यकारिणी सदस्य, संजय यादव एडवोकेट सेक्टर अध्यक्ष मसारी, विजय यादव बूथ अध्यक्ष, मनोज यादवबूथ अध्यक्ष शामिल हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा है कि जिला कमेटी एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी को भंगकर दिया है, तो अब इस्तीफा देने से कोई मतलब नहीं है। अपनी गलती छुपाने के लिए लोग इस्तीफा रहे हैं।