जन सरोकार

जलवायु परिवर्तन को रोकने में बरती जा रही ढिलाई के विरोध में साइकिल मार्च

मिर्जापुर।
नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं इनवायरोनिक्स ट्रस्ट तथा एशियन पीपुल्स मूवमेंट ऑन डेब्ट एंड डेवलपमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर रविवार को विंध्य हॉकर्स यूनियन द्वारा तीव्रता से हो रहे जलवायु परिवर्तन को रोकने में बरती जा रही ढिलाई के विरोध में साइकिल मार्च का आयोजन मिर्जापुर में किया गया।
   इस अवसर पर वक्ताओं ने क्लाइमेट जस्टिस, पेरिस समझौते को तत्काल अमल में लाने, फॉसिल फ्यूल का प्रयोग बंद करने, प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने, औषधीय गुणों के पौधे तथा वृक्ष लगाने, सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने जैसे गंभीर मुद्दों पर बल देते हुए सरकारों तथा आमजन को भविष्य बचाने हेतु साथ आने की बात कही।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज पांडेय तथा संचालन शशांक शेखर जी ने किया। अतिथि के रूप में 2491 दिनों से अनवरत पौधरोपण करते चले आ रहे अनिल कुमार सिंह ‘ग्रीन गुरु’, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह उपस्थित रहे।
महिला शक्ति जिला प्रवक्ता स्मृति गुप्ता, महिला अध्यक्ष शमां नवाज़, युवा साथी कृष्ण कुमार और घंटाघर निर्माण मजदूर संगठन मिर्ज़ापुर के सैकड़ों की संख्या में मजदूर साथी सम्मिलित हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!