राजनीतिक कोना

टोल प्लाजा के खिलाफ भाकियू का धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल में बदला

अहरौरा, मिर्जापुर। 
 भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने टोल प्लाजा प्रशासन के द्वारा किए गए वादे से मुकरने के बाद आज 25 अप्रैल को दोबारा पंचायत रखा इस पंचायत में एसडीएम चुनार नीरज पटेल क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय थानाध्यक्ष अहरौरासंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अदलहाट थानाध्यक्ष जमालपुर समेत पीएसी फोर्स मौजूद रहे किसान अपनी मांगों को लेकर दूसरी बार टोल प्लाजा के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है।
 बनस्थली महाविद्यालय के पास एसएच पर बने नए टोल को हटाये जाने, 20 किमी के दायरे मे क्षेत्रीय लोगों का पास बनाए जानें, व माह के रीचार्ज को 30 दिन तक लागू किए जाने के संदर्भ में 28मार्च 2022 को किसान पंचायत मे एसडीएम चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार, टोल अधिकारी और किसानो के बीच तय हुआ था की 1अप्रैल से 20 किलोमीटर के दायरे फ्री पास बनेगा, इसके बाद टोल प्रशासन अपने किए  वादे से मुकर गया।
इसको लेकर आक्रोशित किसान नेताओं के द्वारा 25 अप्रैल 2022 को पुन पंचायत रखी गई बावजूद इसके टोल प्लाजा प्रशासन कोई ठोस हल नहीं निकाल पाया, जिस वजह से किसान नेता इस पंचायत को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील करते हुए टोल प्लाजा के समीप बैठे हुए वहीं एसडीएम चुनार नीरज पटेल से राय मशविरा करने के बाद किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मिर्जापुर से मिलने के लिए तत्काल रवाना भी हो गया।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव प्रभात सिंह, प्रदेश सचिव सिद्धनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी समेत अन्य किसान मौजूद रहे।  11:00 बजे से चले किसानों की महापंचायत में अन्य विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की उपस्थित रहने वालों में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, एक्वा जंगल वाटर पार्क प्रतिनिधि राकेश सिंह, आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता चुनार विधानसभा क्षेत्र अरुण सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत अन्य किसान अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, स्वामी दयाल सिंह, चन्नू सिंह, राम सूरत सिंह, परशुराम, राम विलास सिंह, नंदलाल भारती, रामराज बिंद, हरमन सिंह, रामलाल, धनेश्वर, विनोद शर्मा, जैसलाल उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!