मिर्जापुर

सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जनपद भ्रमण के दौरान अधिकारियो के साथ की बैठक

मीरजापुर।

श्रीमती निर्मला पटेल  सदस्य उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान चुनार तहसील अन्तर्गत दीक्षितपुर प्राथमिक विद्यालय एवं आॅगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहाॅ के बच्चो से वार्ता कर मिल रही सुविधाओ एवं पठन पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 

तदुपरान्त श्रीमती पटेल द्वारा जिला अस्पताल पहुॅचकर एन0आर0सी0, पी0कू0 वार्ड में भर्ती बच्चो एवं उनके अभिभावको से वार्ता कर मिल रही सुविधाओ एवं इलाज, दवाओ आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कोविड-19 से प्रभावित बच्चो अभिभावको के घर जाकर मुलाकात कर उनके स्वास्थ एवं शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तदुपरान्त स्थानीय सिचाई निरीक्षण गृह में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं बाल संरक्षण से जुड़ी संस्थाओ और अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें स्वास्थ विभाग सहायक श्रमायुक्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई ए0एच0टी0यू0, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति चाइल्ड लाइन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागो के अधिकारियो से बाल संरक्षण पर की जा रही कार्यवाहियो के प्रगति के बारे में जानकारी ली।

 

तदुपरान्त सदस्य महोदया द्वारा सिचाई निरीक्षण गृ ह में प्रेस वार्ता कर बाल संरक्षण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर चल रहे कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होने बताया कि बच्चो में भिक्षाटन प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिये आगामी 03 मई 2022 को एक कार्यक्रम आयोजित कर भिक्षा प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिये वर्तमान सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसमें प्रत्येक भिक्षा मांगने वाले बच्चो के अभिभावको को 2500 रूपया प्रतिमाह उपलब्ध कराया जायेगा तथा भिक्षाटन करने वाले बच्चो को आश्रम पद्धति, कस्तूरबा गाॅधी विद्यालयों में नामाकंन कराकर उन्हे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, जिला महिला कल्याण अधिकारी डाॅ मंजू यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी  गिरीश चन्द्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तिीकरण अधिकारी  राजेश सोनकर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!