- सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए उतारे गए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर
फोटो सहित (75)
अहरौरा। नगर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में स्थानी पुलिस ने अनुपालन कराते हुए धर्मगुरुओं व समाज के जिम्मेदार लोगों समेत दोनों समुदायों के लोगों के धार्मिक स्थलों से सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए अनुपालन कराया लोगों ने पुलिस की बात मानते हुए स्वेच्छा से धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर को उतारा इसी क्रम में बस स्टैंड स्थित संकट मोचन मंदिर के पुजारी ने मंदिर के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को खोल कर उतरवाया वही अन्य मंदिर और मस्जिद कमेटी के लोगों एवं धर्मगुरुओ से भी पुलिस ने बात की तो अन्य जगहों पर भी लाउडस्पीकर को उतारकर ध्वनि को कम कर दिया गया यह सिलसिला देर शाम तक दोनों समुदायों धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का क्रम चलता रहा वहीं दोनों समुदाय के धर्मगुरु ने अपने अपने समुदाय के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए शांति एवं सौहार्द बनाए रखते हुए सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर अन्य जगहों से लाउडस्पीकर समय ध्वनि विस्तारक यंत्र उतारने की अपील करते हुए शांति बनाए रखने का आह्वान किया।