एजुकेशन

लक्ष्य व उद्देश्य के साथ ग्रहण की गई शिक्षा मंजिल तक पहुचाने में मददगार होता है: विनीत सिंह

0 एमएलसी ने छात्र-छात्राओं में वितरित किया बच्चों में स्मार्ट फोन
पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री टेढ़ा स्थित लक्ष्मण सिंह विधि महाविद्यलाय के साथ ही साथ राम सिंह गहरवार महाविद्यालय के कैम्पस में शुक्रवार को सुबह मिर्ज़ापुर सोनभद्र के एमएलसी श्यामनारायण उर्फ विनीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण किया गया।
   मुख्य अतिथि एमएलसी श्यामनारायण उर्फ विनीत सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की विद्यालय शिक्षा का पवित्र मंदिर है इस मंदिर में छात्र छात्राएं जितना ही एकाग्र मन एवं लक्ष्य व उद्देश्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे, तो निश्चित ही वह अपने सोचे हुए मुकाम को जरूर हासिल कर सकते है। विद्या धनं सर्वधनं प्रधानम विद्या सभी धनो में सर्वश्रेष्ठ है।
कहाकि छात्र छात्राओं को गुरु का आदर सम्मान कर विद्या ग्रहण करके शिक्षित व योग्य बनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरण योजना को बच्चों को टेक्नोलॉजी दुनिया मे शिक्षा ग्रहण करने का एक बेहतर माध्यम बताया।
    कालेज प्रबंधक अनिंद्य सिंह ने बताया कि ला कॉलेज व महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानसंघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिन्द, रामदेव सरोज, अजित आईटीआई के प्रबंधक राजकुमार सिंह, पंचदेव उर्फ नान्हक सिंह, छोटेलाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद दुबे, भैरव सिंह, संदीप अग्रहरी, राकेश यादव, रामसिंह राणा, अजय दुबे समेत ला कालेज व महाविद्यलाय के समस्त स्टॉप व छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!