भदोही

उ.प्र.हिन्दी संस्थान द्वारा बाल साहित्यकारों को बाल साहित्य सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित

भदोही।

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के प्रधान संपादक डॉ.अमिता दुबे ने जिलाधिकारी को प्रेषित एक पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्ष 2021 के दिये जाने वाले बाल साहित्य सम्मानों यथा- सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान , सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान , निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान , अमृत लाल नागर बाल कथा सन्मान , शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान , लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान , डॉ . रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान , आचार्य कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान , जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान तथा उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान हेतु साहित्यकारों / विद्वानों का चयन किया जाना है । बाल साहित्य सम्मानों के मापदण्ड एवं संस्तुति प्रपत्र संलग्न है । उक्त सम्मानों के लिए विद्वानों की संस्तुति जीवनवृत्त सहित निर्धारित < प्रपत्र पर दिनांक 06 जून , 2022 तक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान कार्यालय में उपलब्ध कराने की कृपा करें । एक संस्तुति प्रपत्र पर किसी एक साहित्यकार के नाम की संस्तुति ही भेजने की कृपा करें । संस्तुतियां कृपया यथासम्भव स्पीड पोस्ट अथवा हाथों – हाथ संस्थान कार्यालय में प्राप्त करा सकते हैं ।जनपद के ऐसे साहित्यकारों / रचनाकारों के आवेदन संलग्न नियमावली के अनुसार सीधे निदेशक , उत्तर प्रदेशा हिन्दी संस्थान , राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन , ७ महात्मा गांधी मार्ग , हजरतगंज लखनऊ को दिनांक 06 जून , 2022 तक भेज सकते हैं । बाल साहित्य सम्मान का आवेदन फार्म हिंदी संस्थान लखनऊ कार्यालय या संस्थान की वेबसाइट www. Uphindisansthan.in या ज़िला सूचना अधिकारी कार्यालय भदोही से प्राप्त कर सकते हैं।

 

आईजीआरएस व अन्य पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता से करें निस्तारण- जिलाधिकारी

0 आईजीआरएस वो अन्य पोर्टलों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का करें सहमत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण

भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय व तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर आईजीआरएस के साथ मां. मुख्यमंत्री पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।
शिकायतों के निस्तारण में अनियमितता व लापरवाही बरतने पर एई व एसडीओ विद्युत ज्ञानपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं एक्सईन विद्युत भदोही, अधिशासी अधिकारी खमरिया, जिला पूर्ति अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी ने सभी लंबित शिकायतों के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया वो स्वयं लॉगिन

अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए सहमत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी करने के लिए मानीटरिग सेल का गठन किया गया है, वहां से सही निस्तारण न पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। जनपद में अब तक 532 प्रार्थना पत्र लम्बित है,30 डिफाल्टर है। अधिकारी देख लें समय से निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। डिफाल्टर न होने पाए। डिफाल्टर होने पर कार्रवाई होगी।

 

जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत विकासखंड भदोही ग्राम पंचायत अजय पुर मैं मिशन शक्ति 4.0 योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना निराश्रित महिला पेंशन एवं महिलाओं से संबंधित अन्य जानकारी महिलाओं की मीटिंग लेते हुए महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे मे बताते हुए अन्य नंबरों की जानकारी देते हुए1076 1090 1098 181 112 102 आदि नंबरों की जानकारी देते हुए महिला महिला कल्याण विभाग से गौतम गुप्ता राजेश कुशवाहा व अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।

 

जिला गंगा व पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन: अमृत सरोवर तालाबों पर 75 पौधों का रोपण व अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना की तैयारी : जिलाधिकारी

0 क्लीन व स्वच्छ गंगा बनाये जाने पर दिया गया बल

भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में गंगा समिति के अन्तर्गत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये जाने वाले माह अप्रैल व मई में कराये जाने वाले कार्यो के कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे गाॅव में एवं नगर पालिकाओ में गंगा की सफाई के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाय। उन्होंने स्थापित हो रहे ‘अमृत सरोवर तालाबों’ पर 75 पौधों का रोपण एवं ‘अमृत महोत्सव उद्यान’ की स्थापना पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गंगा को क्लीन व स्वच्छ बनाने के लिये सभी विभाग जन मानस का सहयोग लेते हुये बड़े कार्य किये जाय। उन्होने कहा कि लोगो में गंगा के किनारे व गंगा नदी में कूड़ा कचरा न फेकने आदि के बारे मे जागरूकता का अभियान चलाया जाय। गंगा सहायक नदियो पर भी पुनरोध्धार व मरम्मत के साथ-साथ घाटो की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने कहा कि जिला गंगा समिति का मुख्य उद्देश्य गंगा से लगे सहायक नदियो आदि पर भी कार्य कराते हुये गंगा को स्वच्छ व क्लीन रखा जाय। इस अवसर पर जिला पर्यावरण समिति के बैठक भी सम्पन्न की गयी जिसमें पर्यावरण को बचाने वृक्षारोपण के कटान को रोकने के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण पर बल दिया गया।

 

जनपद में 2022-23 के लिये शासन द्वारा 13,72,770 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित

0 वृक्षारोपण समिति की बैठक में आवंटित विभागो को निर्धारित किया गया लक्ष्य

भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने जिलाधिकारी को बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जनपद भदोही को वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृक्षारोपण के लिये 1372770 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होने विभागवार आवंटित वृक्षारोपण के लक्ष्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वन एवं वन्य जीव विभाग को 408366, पर्यावरण विभाग को 45374, ग्राम विकास विभाग 519540, राजस्व विभाग 59220, पंचायती राज विभाग 59220, आवास विकास विभाग 5600, औद्योगिक विकास 1960, नगर विकास 11340, लोक निर्माण 6440, जल शक्ति विभाग 6440, रेशम विभाग 22970, कृषि विभाग 99600, पशुपालन विभाग 4200, सहकारिता विभाग 2380, उद्योग विभाग 6300, ऊर्जा विभाग 2380, माध्यमिक शिक्षा 1200, बेसिक शिक्षा 1200, प्राविधिक शिक्षा 2940, उच्च शिक्षा 11340, श्रम विभाग 1960, स्वास्थ विभाग 5040, परिवहन विभाग 1960, रेलवे विभाग 9660, रक्षा विभाग 4200, उद्यान विभाग 65640 तथा पुलिस विभाग को 6300  पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि पौधरोपण का स्थल चिहिन्त करते हुये वृक्षारोपण की तैयारी की कार्ययोजना एवं आवश्यकतानुसार पौधो की मांग वन विभाग को प्रेषित कर दिया जाय ताकि समय से पौध उपलब्ध कराया जा सके उन्होने कहा वृक्षारोपण के उपरान्त फोटोग्राफी भी सभी विभागो द्वारा समय से वन विभाग को उपलब्ध कराया जाय ताकि शासन को अवगत कराया जा सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र सहित सभी सम्बन्धित विभाग उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!