ग्लैमर

मध्य प्रदेश बॉर्डर तक सड़क निर्माण से जनपद वासियों में खुशी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया को दी बधाई

0 सडको का निर्माण कार्य धरातल पर, लोगो मे खुशी
0 केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया को जनपद वासियो ने दी बधाई 
फोटोसहित 
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के लगातार प्रयास के कारण मीरजापुर जिले में चारो तरफ सड़कों का निर्माण कार्य धरातल पर दिखाई देने लगा है। विकास भवन से गांधी घाट तक सी0सी0 रोड़ निर्माण कार्य प्रगति पर, गांधी घाट से ड्रमण्डगंज, मध्य प्रदेश बार्डर तक 55 किलो मीटर सड़क का मरम्मत कार्य पूरा, विकास भवन से बरौंधा, भरूहना होते हुये आमघाट तक रोड़ का निर्माण कार्य पूरा नरायनपुर बाजार से सी0सी0 रोड़ का प्रथम स्टेज का कार्य शुरू होने पर मीरजापुर जनपद की आम जनता ने हर्ष जताया है।  बथुआ निवासी पंकज केशरी, सभासद शिवकुमार सिंह, शिवपाल कनौजिया, नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि कई दशकों बाद हम लोगों को एैसी जन प्रतिनिधी मिली हैं जो मीरजापुर जिले के विकास को गति दे रही हैं आज तक इस बथुआ मोहल्ले में एैसी सीसी रोड़ का निर्माण नहीं हुआ था। मोहल्लेवासियों ने जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।  भुजवा की चौंकी सीटी ब्लाक निवासी वन्देमातरम ग्रुप के संयोजक सम्पूर्णानन्द स्वामी, सुबेदार सिंह ने कहा कि हम लोग सभी निवासी खराब सड़क होने के कारण इस रोड़ पर निवास रहना राहगीरों का आना-जाना कठिन हो गया था केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी की देन है कि आज सड़क का मरम्मत कार्य पूरा हुआ है आने वाले समय में यह सड़क फोर लेन के रूप में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा, बरौंधा से आमघाट तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर स्थानीय निवासी कमलेश दूबे ने कहाकि जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का जिले की सड़कों के निर्माण के लिए लगातार केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी जी से मिलकर लगातार प्रयास का परिणाम है कि आज मीरजापुर जिले की सड़कों का निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है, नरायनपुर बाजार निवासी चन्दन गुप्ता ने कहा कि नरायनपुर बाजार में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य शुरू होने से हम सभी स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है, केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को नरायनपुर बाजार निवासियों ने सडक निर्माण के लिए धन्यवाद दिया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!