0 शराब की दुकान के परिसर के बाहर/सार्वजनिक स्थल पर भीड़ लगाकर शराब पीने पर व्यक्त की गई नाराजगी
भदोही।
दिनांक 08.05.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “रामकृष्ण भारद्वाज” द्वारा पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद भदोही के थाना गोपीगंज कस्बा क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त किया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, को चेक किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
शराब की दुकान के ठेकों पर आसपास परिसर को चेक किया गया।और साथ ही समस्त अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कि भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाना, पुलिस ऐसे नशेड़ियों को पकड़कर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं शराब ठेकों पर दारू पीकर उत्पात मचाने वालों तत्वों को खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ी भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम बैठकर शराब पीते हैं। नशे में होने पर राहगीरों के साथ अभद्रता करते हैं। आपस में भी बातचीत के दौरान अश्लील शब्दों व भाषाशैली का इस्तेमाल करते हैं।