जलकर मरी पाच बकरिया, सदमें मे महिला की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ले में गुरूवार की रात दस बजे संदिग्ध हालात मे मडहे मे लगी आग की वजह से दस बकरिया झुलस गयी। जिसमे से पाचन की मौत हो गयी और पाच अन्य को किसी तरह बचा लिया गया। बकरियो की मौत की बकरी मालकिन की भी सदमे के कारण मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चुनार कोतवाली के दुमदुमा मुहल्ले मे कमली देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी किशोरी पाल घर के पास में मडई है। उसने बकरिया पाल रखा था। गुरूवार को सायं कमली ने अपनी सभी 10 बकरियो और एक गाय को इसी मडहे मे बाधा था। बताते है कि रात दस बजे के करीब अचानक आग लग गयी। आग लग जाने से 5 बकरियां जलकर मर गई और 5 को बचा लिया गया। गाय गंभीर रूप से घायल है। आग की चपेट मे आने से 5 बकरियां भी जली हुई हैं। उसे उपचार के लिए भेजा गया। इस दौरान महिला कमली देवी जो घटना होने के बाद सदमे के चलते हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह मिर्जापुर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनो को ढाढस बंधाया और उन्होंने मृतक के आश्रित को सांत्वना दिया और मुआवजा दिलाने की बात कही।
हलिया थाना परिसर मे खडी होगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी: राहुल प्रकाश
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम परिसर में दर्शनार्थियों के चुल्हे की निकली चिंगारी से लगी आग से गुरूवार को 19 मालियों की दुकान जल गयी थी। शुक्रवार को छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल गड़बड़ा धाम पहुंचकर आग लगी से हुई नुकसानी पीड़ितों से बात किया और आश्वासन दिया कि पीड़ितों को सरकारी लाभ के तौर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि थाना क्षेत्र में आग की घटनाओ को देखते हुए जल्द ही थाना परिसर में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करायी जायेगी और गड़बड़ा धाम में सोलर पैनल युक्त मोटर विधायक निधि से लगवाने की बात कही। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रबीण कुमार सिंह, एसएसआई नरेंद्र कुमार सिंह, तुलसी दास पाल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस, विपुल सिंह, मुकेश सिंह, नीरज राय, इंदु पटेल, शशिकांत सिंह पटेल, जनार्दन कोल, सतीश अग्रहरि, रवि तिवारी, जेपी तिवारी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।