0 राजपुत स्पोर्टस अकादमी की तरफ से एथलेटिकस के खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
मिर्जापुर।
उतर प्रदेश गेम्स डेवलोपमेट एसोसिएशन के सत्बदृ में दिनांक 6 और 7 मई को हरदोई के क्षेत्रिय क्रीडा मैदान पर स्टेट चेपियशिप संपन्न हुआ,जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया दौड़ फूटबाल, कबडडी, जूडो, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन हुआ। विभिन्न जिलों कि टीमो ने हिस्सा लिया गाजीपुर, बलिया, सुल्तानपुर, कानपुर, लखनऊ, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर आदि जिलों ने भाग लिया।
मिर्जापुर जिला की तरफ से राजपुत स्पोर्टस अकादमी की तरफ से एथलेटिकस के खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जो खिलाड़ी अकादमी के राष्टीय कोच बिरेंद्र सिंह राजपुत की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मिर्जापुर जिले की तरफ से अकादमी के नौ खिलाड़ियों ने दौड़ मे अपना दम खम दिखाया, जिसमें गुरू नानक स्कुल के आषिश पाल 100 m मे प्रथम, हिमांशु 100m 2nd स्थान, प्रभात सिंह 200m मे प्रथम और आर्यन गुप्ता ने 10000 m मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
इसी तरह अकादमी के अभय शर्मा ने अंडर 19 के केटेगरी में 100m मे प्रथम स्थान प्राप्त किया और अंडर 17 में
पू०मा०वि० मुहकुचवां के प्रभात सिंह 200m मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। अकादमी के विपिन कुमार ने ओपनएज 100m मे 2 nd स्थान और आकाश कुमार ने फुटबाल में गोल्ड मेडल पर जीत हासिल किया।सभी खिलाड़ियों की जीत पर कोच विरेन्द्र सिंह राजपुत ने खुशी जताते हुए सब को बधाई दिए और चयनित सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दिया जो कि आगरा में 18 से 20 मई को आयोजित किया जाएगा।
सभी राष्ट्रीय स्तर में चयनित खिलाड़ी 17 मई को आगरा के लिए कोच विरेन्द्र सिंह के साथ प्रस्थान करेगी। खिलाड़ियों की वापसी पर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया जिसमें उपस्थित कोच, खिलाड़ी और मिर्जापुर के खेल जगत के सिनियर कोच की उपस्थती रही।