0 ’’भूख से तड़प रहे गोवंश, प्रशासन बेखर’’ प्रकाशित समाचार का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
0 गौ आश्रय स्थलो पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियो से कराया गया निरीक्षण
मीरजापुर। दिनांक 12.05.2022 को एक सम्मानित समाचार पत्र में ’’भूख से तड़प रहे गोवंश, प्रशासन बेखर’’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा जनपद के गौ आश्रय स्थलो का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मझवा विकास खण्ड स्थित गौ आश्रय स्थल करसड़ा एवं नगर पंचायत कछवा द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य अस्थायी/स्थायी बृहद गौ संरक्षण केन्द्रो का सम्बन्धित विकास खण्डो के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियो/पशु चिकित्साधिकारियो के द्वारा तथा ग्राम सचिव/ग्राम प्रधानो एवं विकास खण्ड अधिकारियो के द्वारा संयुक्त निरीक्षण कराया गया। निरीक्षणोपरान्त अवगत कराया गया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय गौ आश्रय स्थल करसड़ा पर निरीक्षण के समय 50 कुन्तल भूषा, 1.5 कुन्तल चोकर, 30 किलोग्राम खली एवं 20 किलोग्राम नमक तथा 50 किलोग्राम हरा चारा उपलब्ध था समस्त संरक्षित गोवंश को प्रचुर मात्रा में मौके पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध पाया गया। उन्होने बताया कि इसी प्रकार अस्थायी गौ आश्रय केन्द्र वार्ड परेड सिचाई विभाग कछवा पर निरीक्षण के समय लगभग 10 कुन्तल भूषा, 01 कुन्तल चोकर, 50 किलोग्राम चूनी तथा प्रचुर मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध पाया गया। इसी प्रकार जनपद में अन्य अधिकारियो द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सभी गौ आश्रय स्थलो पर पर्याप्त मात्रा में भूषा, खली व पेयजल उपलब्ध पाया गया। उल्लंेखित कमिया मौके पर नही मिली। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में सभी गौ आश्रय स्थलो पर पशुओ के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा, खली व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पशुओ के लिये किसी प्रकार की कमी नही होने दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) ने मिलावटी खाद्य पदार्थों एवं कटे फटे फलो की विकी के रोकथाम हेतु चलाया गया विशेष अभियान
मीरजापुर। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) प्प् खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मीरजापुर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, मीरजापुर द्वारा जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों एवं कटे फटे फलो की विकी के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान श्री सुमन कुमार मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नीरजापुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुधीर कुमार राय श्री सन्दीप सिंह, श्री विवेक कुमार मौर्य के साथ एक अरहर की दाल, एक दूध, एक इमली तथा एक चाट का नमूना लिया गया। नमूना सील्ड कर जनविश्लेषक प्रयोगशाला आगरा को भेज दिया गया है। आज दिनांक 12.05.2022 को कुल 04 नमूने लिए गये तथा विभिन्न बाजारों में पुलिस लाईन, शुक्ला, पथरीया पुल के निये बहुआ, नकहरा, नटवा चैराहा व सबरी चैराहा पर चिक रहे कटे फटे फलो के बिक्री पर रोक लगाया गया तथा विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 किग्रा सडे-गले फलो को नष्ट कराया गया साथ ही दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि कटे-फटे व सडे-गले फलो की बिक्री न करें।
मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 पर आपत्ति एवं सुझाव देने के लिये 17 व 18 मई 2022 तक बढ़ायी तिथि
मीरजापुर। नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकरण मीरजापुर श्री विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया है कि मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना- 2031 का कार्य प्रगति पर है । उक्त प्रस्तावित महायोजना में जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव दिनांक 30.04.2022 तक लिखित रूप में माँगी गई थी जिसे जनहित में जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष महोदय की स्वीकृति दिनांक 28.04.2022 के क्रम में पूर्व निर्धारित अवधि दिनांक 30.04.2022 को दिनांक 15.05.2022 तक बढ़ा दिया गया था। परन्तु दिनांक 14.05.2022 को द्वितीय शनिवार व 15.05.2022 को रविवार होने के कारण कार्यालय अवकाश तथा 16.05.2022 को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण प्रस्तावित मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना-2031 पर आपत्ति एवं सुझाव दिनांक 17.05.2022 एवं 18.05.2022 को प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त कराया जा सकता है तथा आपत्ति एवं सुझाव प्राधिकरण के ई-मेल आई०डी० न०. अकंउ/हउंपस.बवउ पर भी भेजा जा सकता है।
बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 08 अवयस्कों को बालश्रम से पुलिस द्वारा कराया गया मुक्त
आज दिनांक 12.05.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मीरजापुर प्रभारी ,श्रम विभाग व चाईल्ड लाईन द्वारा जनपद में रेस्क्यू अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.05.2022 को बाल श्रमिको को कार्य मुक्त कराने एवं बालश्रम में संलिप्त बच्चो को चिन्हित कर रेस्क्यू व पुनर्वास कराये जाने तथा संलिप्त नियोक्ताओ के विरूद्ध चालान कर कुल 08 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करायी गयी।
टीम
1. सहायक श्रम आयुक्त जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 दिवाकर सिंह प्रभारी ए0एच0टी0यू0 मीरजापुर।
3. का0 देवाशीष कुमार ए0एच0टी0यू0 मीरजापुर।
4. का0 विशाल सिंह ए0एच0टी0यू0 मीरजापुर।
5. श्रम प्रवर्तन अधि0 निमेश कुमार पाण्डेय मीरजापुर।
6. श्रम प्रवर्तन अधि0 कौशलेन्द्र सिंह मीरजापुर।
7. शैलेन्द्र सिंह चाईल्ड लाईन मीरजापुर।
8. राजलक्ष्मी यादव चाईल्ड लाईन मीरजापुर
आठ सम्पत्तियों का पंजीकरण सम्पन्न
विन्ध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत परकोटा इत्यादि के लिए 71 सम्पत्तियों की खरीददारी होनी है जिसमे दो दिनों में कुल आठ सम्पत्तियों का पंजीकरण सम्पन्न हो गया । बुधवार को चार व गुरुवार को भी चार सम्पत्तियों का पंजीकरण सम्पन्न हुआ । 71 सम्पत्तियों के लिए कुल 17 करोड़ रुपये की स्वीकृति की गई है । गुरुवार तक लगभग दर्जनभर सम्पत्ति स्वामियों ने अपने कागजात जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय विन्ध्याचल में जमा कर दी है । उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सप्ताह के अंत तक स्वीकृत समस्त 71 सम्पत्तियों की खरीददारी पूर्ण कर ली जाएगी ।
जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई। कारपेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिये मेला/प्रदर्शनी का कैलेण्डर जारी किया जाय। माधो सिंह रेलवे क्रासिंग पर पुल आर0ओ0बी0 का निर्माण किया जाय। रोड टैप स्कीम के अन्तर्गत 05 प्रतिशत की छूट निर्यातको को प्रदान किया जाय। इसमें पीतल बर्तन, कृषि आधारित उद्योगो पर चर्चा की गयी। बैठक में सिद्धनाथ सिंह ओ0बी0टी0 के डायरेक्टर श्री राजेश, डी0जी0पी0टी0 टैण्डलूम, उपायुक्त उद्योग, एल0डी0एम0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व निर्यातक उपस्थित रहें।