धर्म संस्कृति

इन्टरनेशनल डे आफ योगा के अवसर पर गंगा घाटो पर होगा योगा कार्यक्रम

मिर्जापुर।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। दोनो समिति की बैठक का संयोजन पी०एस० त्रिपाठी प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर/संयोजक के द्वारा किया गया। जिला गंगा समिति के कार्यों के सम्बन्ध में अभी तक कराये गये कार्यों की समीक्ष की गई एवं आगे के कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा दिनांक 21 जून 2022 को इन्टरनेशनल डे आफ योगा के अवसर पर गंगा घाटो पर योगा कार्यक्रम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रिड़ा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी एवं नगर विकास अधिकारी, मीरजापुर को निर्देशित किया गया। गंगा आरती के आयोजन के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया।
जिला पर्यावरणीय समिति के कार्यों के अन्तर्गत वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद मीरजापुर में 7951990 पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा में करने के लिए वन विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग को वृक्षारोपण के सम्बन्ध में स्थल चयन एवं गड्ढा खुदान करने के लिए निर्देशित किया गया।
अमृत महोत्सव उद्यान के अन्तर्गत जिला पंचायतराज अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों में एवं अधिशासी अधिकारी, नगर विकास को नगर पालिका व नगर पंचायत में एक-एक अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के लिए निर्देश दिये गये। उपायुक्त श्रम- रोजगार मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 80 अमृत सरोवर का निर्माण किया गया। जिस पर वृक्षारोपण की कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!