स्वास्थ्य

भारतरत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल मे प्रथम आपरेशन संग ओटी का हुआ शुभारंभ

शहरो और महानगरो मे मिलने वाले स्वास्थ सुविधाओ का मिल रहा लाभ:  डा0 जगदीश सिंह पटेल  
मिर्जापुर। 

  शनिवार को भारतरत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल देवरी कला मड़िहान में प्रथम आपरेशन के साथ ओटी का शुभारंभ हॉस्पिटल के संस्थापक विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय ख्याति लब्ध डा0 जगदीश सिंह पटेल ने विधि विधान से  पूजन अर्चन किया।
     इस अवसर पर डा0 जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि हॉस्पिटल मे आपरेशन सुविधा का शुभारंभ वरिष्ठ सर्जन के नेतृत्व मे शुरू होने से मड़िहान तहसील क्षेत्र के लोगो को काफी राहत मिल रही है। शहरो और महानगरो मे मिलने वाले स्वास्थ सुविधाओ का लाभ मिल रहा है।
बताया कि शीघ्र ही कई अन्य सेवा और शिक्षण कार्य भी शुरू होगे। नर्सिंग स्कूल की कार्रवाई चल रही है। जल्द ही क्षेत्रीय होनहार युवाओ को शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिल सकेगी। आपको बता दे कि हाल ही मे हॉस्पिटल का शुभारंभ राज्यसभा सांसद रामसकल के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ था।
     आपरेशन करने के लिए सर्जन डॉ एके सिंह, डॉ एच एन सिंह मौजूद रहकर ओटी का शुभारंभ किया। हॉस्पिटल के मैनेजर आशुतोष तिवारी, स्टॉप नर्स सुनयना, सुप्रिया, पल्लवी जायसवाल, पुष्पा,  आलोक, अतिश साथ मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!