0 मिर्जापुर एवम भागीरथ शाखा के पदाधिकारी व सदस्यो को परिषद के विभिन्न कार्यक्रमो से अवगत कराया
मिर्जापुर।
भारत विकास परिषद की मिर्जापुर एवम भागीरथ शाखा में सुनील सिन्हा रीजनल सचिव सेवा एवं श्रीमती सुमन अग्निहोत्री रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास का प्रवास हुआ। गणेशगंज स्थित अर्शिका होटल मे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
श्रीमती सुमन अग्निहोत्री रीजनल सचिव महिला एवं बाल संस्कार द्वारा एनीमिया मुक्त भारत, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा बेटी पढाओ ओर बेटी अपनाओ तथा प्रांत के अन्य कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया। रीजनल सचिव सेवा सुनील सिन्हा ने अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका के दायित्व के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा संगठन के दिशा निर्देशों को संबंधित समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से बतलाया।
ऋषि शुक्ला संगठन मंत्री द्वारा भारत विकास परिषद के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक सुशील कुमार सिंह द्वारा परिषद के सूत्र संपर्क सहयोग संस्कार सेवा तथा समर्पण के भाव से परिषद के कार्य एवं सेवा करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गोवर्धन त्रिपाठी द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
भागीरथ शाखा के अध्यक्ष धीरज सोनी द्वारा आगंतुक पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में रीजनल सचिव द्वारा सोनभद्र जनपद में भारत विकास परिषद शाखा खुलने का दायित्व राजेंद्र नाथ अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मिर्जापुर शाखा को दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर अखिलेश बहादुर सिंह सचिव मिर्जापुर शाखा, अनिल तिवारी कोषाध्यक्ष मिर्जापुर शाखा, निशा अग्रवाल महिला संयोजिका मिर्जापुर, डाली महिला संयोजिका भागीरथ, सुश्री इंदु गुप्ता महिला संयोजिका विंध्य धाम, रोशनलाल, सोमेश्वर प्रसाद मिश्रा, आशुतोष सोनी, ललित मोहन खंडेलवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शंकर लाल सोनी, भागीरथ के संस्थापक अध्यक्ष रमेश मालवीय आदि उपस्थित रहे। प्रवास में दोनों शाखाओं के 25 सदस्य उपस्थित रहे।