मिर्जापुर।
शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा लालगंज सर्किल के थाना लालगंज, हलिया, जिगना के लंबित विवेचनाओ की समीक्षा की गई। पाया गया कि सर्किल लालगंज की विवेचनाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जो भी विवेचना लंबित है। उन विवेचनाओं का सम्यक ज्ञान न ही क्षेत्राधिकारी न ही थानाप्रभारी को है। क्षेत्राधिकारी लालगंज के शिथिल पर्यवेक्षण लंबित विवेचनाओं का सम्यक ज्ञान न होने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है।
समीक्षा के दौरान विवेचनाओ के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं प्रभावी साक्ष्य संकलन कर विवेचनाओ के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अराजक तत्वों का चिन्हिकरण करते हुए उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबन्द करने, जनपद में अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर आदि की कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित भी किया गया।
तत्पश्चात समीक्षा के दौरान हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमीन सम्बन्धी मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने, पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत्-प्रतिशत पालन कराने तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी लालगंज, हलिया, जिगना के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।