मिर्जापुर

जल जीवन मिशन परियोजना: कार्यो में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध तरीके से कराएं पूर्ण

कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा अष्टभुजा में बैठक कर जल जीवन मिशन के प्रगति की गयी समीक्षा

मीरजापुर। कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0 मनोज कुमार सिंह ने आज अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में ग्रामीण जन मानस को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत चल रहे परियोजना जल जीवन मिशन के प्रगति की जानकारी प्रत्येक कार्यदायी संस्थावार लिया गया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम सहित जल जीवन मिशन से सम्बन्धित सभी अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य का स्वागत करते हुये बताया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन का शुभारम्भ जून 2022 में किया गया था।

 

जनपद की विकट भौगोलिक स्थिति को देखते हुये सतहीय एवं भूजल जल स्रोत पर आधारित 2088.89 करोड़ की लागत से विभिन्न 09 ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनाओ का निर्माण 06 कार्यदायी संस्थाओ द्वारा किया जा रहा हैं। जिसके माध्यम से जनपद की 743 ग्राम पंचायतो के 1585 ग्रामो में 356856 नग एफ0एच0टी0सी0 द्वारा 1450695 ग्रामीणो को लाभान्वित प्रक्रियाधीन हैं। उन्होने बताया कि जनपद का अधिकांश क्षेत्र राॅक होने के कारण संरचनाओ के फाउडेंशन की खुदाई व एक मीटर गहराई में पाइप लाइन बिछाने में स्थिति से थोड़ा अधिक समय लगता हैं। जनपद में परियोजना का कार्य प्रगति पर हैं।

 

कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था एन0सी0सी0 द्वारा अहुंगी कला ग्राम समूह पेयजल योजना के बारे में जानकारी ली गयी। बताया गया कि 239.31 करोड़ रूपये की लागत वाली योजना 62 ग्राम पंचायतो के 149 ग्रामो में 35109 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 211106 ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही हैं। योजना में जल स्रोत अदवा डैम से 40.88 एूम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक नग इंटेक, एक नग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 09 नग सी0डब्लू0आर0, 25 नग ओ0एच0टी0 एवं 1402.14 किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य किया जाना है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में 25 नग ओ0एच0टी0 का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है साथ ही साथ यह योजना के समस्त घटको पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है तथा 1392.66 किलोमीटर पाइप लाइन की सप्लाई कर 919.49 किलोमीटर का पाइप बिछाने का कार्य किया जा चुका हैं।

 

महादेव ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बंध में कार्यदायी संस्था एन0सी0सी0 द्वारा बताया गया कि योजना की लागत 262.02 करोड़ रू0 है। यह योजना 96 ग्राम पंचायतों के 242 ग्रामों में 39796 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 246692 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है। इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-18.06.2020 को किया गया था एवं योजना का इस योजना में जल स्त्रोत मेजा डैम से 47.4 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01 नग इंटेक, 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 7- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 25 – नग ओ0एस0टी0 एवं 1335.06 कि0मी0 पाइप लाइन का कार्य किया जाना है। जिसमें से 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 7- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 24- नग ओ0एच0टी0 का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।

 

कार्यदायी संस्था द्वारा अब तक 1332.704 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 867.88 कि0मी0 का बिछान कार्य किया जा चुका है, जो कि जनपद की अन्य सभी योजनाओं से अच्छी प्रगति है। तलार ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था मेघा ई0ं द्वारा बताया गया कि इस योजना की लागत 164.83 करोड़ रू0 है तथा योजना 47 ग्राम पंचायतों के 85 ग्रामों में 26450 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 132511 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है। इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-11.12.2020 को किया गया था इस योजना में जल स्त्रोत दून्गीया डैम से 27.46 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01- नग इंटेक, 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 6- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 15- नग ओ0एच0टी0 एवं 943.81 कि0मी0 पाइप लाइन का कार्य किया जाना है, जिसमें से इंटेक वेल व जल वितरण प्रणाली को छोड़कर सभी संरचनाओं पर कार्यों की प्रगति संतोषजनक है। 798.292 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 483.3 कि0मी0 का बिछान कार्य किया जा चुका है।

 

धौहा एवं गठौरा ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध (कार्यदायी संस्था मेघा ई0 के द्वारा बताया गया कि इस योजना की लागत 523.27 करोड़ रू0 हैतथा योजना 193 ग्राम पंचायतों के 353 ग्रामों में 89258 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 493011 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है। इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-07.06.2020 को किया गया था। इस योजना में जल स्त्रोत जारगो डैम से 84 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01- नग इंटेक, 02- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 18- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 37- नग ओ0एच0टी0 एवं 2050.52 कि0मी0 पाइप लाइन का कार्य किया जाना है, जिसमें सभी संरचनाओं पर कार्य किया जा रहा है। 1681 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 842.7 कि0मी0 बिछाने का कार्य किया जा चुका है।

 

मानिकपुर ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था मल्टीअर्बन के द्वारा बताया गया कि इस योजना की लागत 50.79 करोड़ रू0 है तथा योजना 24 ग्राम पंचायतों के 63 ग्रामों में 11235 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 66476 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है। इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-12.03.2021 को किया गया था। इस योजना में जल स्त्रोत अहरौरा डैम से 13.77 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01- नग इंटेक, 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 1- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 5- नग ओ0एच0टी0 एवं 228.93 कि0मी0 पाइप लाइन का कार्य किया जाना है, सभी संरचनाओं पर कार्य किया जा रहा है। 228.93 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 147.7 कि0मी0 का बिछान कार्य किया जा चुका है। लेदुकी ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था जी0वी0पी0आर0 द्वारा बताया गया कि इस योजना की लागत 204.68 करोड़ रू0 है तथा योजना 47 ग्राम पंचायतों के 124 ग्रामों में 26385 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 155988 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है।

 

इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-23.09.2020 को जारी किया गया था। इस योजना में जल स्त्रोत सिरसी डैम से 33 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01- नग इंटेक, 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 5- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 13- नग ओ0एस0टी0 एवं 765.54 कि0मी0 पाइप लाइन का कार्य किया जाना है, सभी संरचनाओं पर कार्य किया जा रहा है। 662.761 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 541.88 कि0मी0 का बिछान कार्य किया जा चुका है। दांती ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था राम्की बाबा (जे0वी0 इस योजना की लागत 176.96 करोड़ रू0 है तथा योजना 122 ग्राम पंचायतों के 263 ग्रामों में 51036 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 100373 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है। इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-11.12.2020 को जारी किया गया था।

 

इस योजना में जल स्त्रोत अपर खजुरी डैम से 21.06 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01 नग इंटेक, 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 2- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 06- नग ओ0एच0टी0 एवं ग्राउण्ड सोर्स आधारित 42 नग टयूब वेल एवं 42 नग ओ.एच.टी. का क्रियान्वयन किया जाना है जिसके सापेक्ष 40 नग टयूब वेल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 42 नग के सापेक्ष 32 ओ.एच.टी. पर कार्य प्रगति पर है जिसके अन्तर्गत कुल सरफेस एवं ग्राउण्ड वाटर स्कीम की योजना में जल वितरण प्रणाली कुल 1348.02 कि0मी0 का कार्य किया जाना है, जिसके सापेक्ष 1253 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 943 कि0मी0 का बिछान कार्य किया जा चुका है तथा समस्त सभी संरचनायें के घटकों की कार्य प्रगति पर है। महुआरी ग्राम समूह पेयजल योजना के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था जी0ए0 इन्फ्रा के द्वारा बताया कि इस योजना की लागत 210.12 करोड़ रू0 है तथा योजना 152 ग्राम पंचायतों के 306 ग्रामों में 77587 नग एफ0एच0टी0सी0 के माध्यम से 44538 ग्रामीणांे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्मित की जा रही है।

 

इस योजना का अनुबन्ध दिनंाक-11.12.2020 को जारी किया गया था। इस योजना में जल स्त्रोत डेखुआ डैम से 8.88 एम0एल0डी0 शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 01- नग इंटेक, 01- नग वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, 01- नग सी0डब्ल्यू0आर0, 4 – नग ओ0एस0टी0 एवं ग्राउण्ड सोर्स आधारित 98 नग टयूब वेल एवं 98 नग ओ.एच.टी. का क्रियान्वयन किया जाना है जिसके सापेक्ष 93 नग टयूब वेल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 98 नग ओ.एच.टी. के सापेक्ष 85 ओ.एच.टी. पर कार्य प्रगति पर है जिसके अन्तर्गत कुल सरफेस एवं ग्राउण्ड वाटर स्कीम की योजना में जल वितरण प्रणाली कुल 1474.335 कि0मी0 का कार्य किया जाना है, जिसके सापेक्ष 1126 कि0मी0 पाईप लाइन की सप्लाई कर 1023.5 कि0मी0 का बिछान कार्य किया जा चुका है तथा समस्त सभी संरचनायें के घटकों की कार्य प्रगति पर है।

 

बैठक में कार्यदायी संस्थाओ द्वारा बताया गया कि कार्यो के प्रगति में वन विभाग, एन0एच0 की सड़को एवं कुछ स्थानो पर रेलवे विभाग से अनुमति में हो रही देरी के कारण कार्य बाधित हो रहा है। यदि उपरोक्त विभागो द्वारा अनुमति प्राप्त हो जाये तो कार्य में तेजी लाया जा सकता है। अपर मुख्य सचिव द्वारा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया गया कि जिन कार्यदायी संस्थाओ ने जिस विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया गया है उसकी सूची पूरे विवरण सहित उपलब्ध करा दे ताकि शासन स्तर पर उसकी पैरवी कर निस्तारण कराया जा सके। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद मीरजापुर में कार्य की प्रगति अन्य जनपदो से अच्छा है परन्तु कार्य को समय संे पूर्ण कराने के लिये और तेजी लाया जाय तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जल निगम के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!