स्वास्थ्य

जनसरोकार के क्षेत्र में रोटरी अतुल्य, सेवा ही रोटेरियंस के संस्कार मे रचा बसा है: एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह

0 रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान मे वृहद स्वास्थ्य शिविर  मे बोले एमएलसी
0 300 लोगों को स्वास्थ्यगत परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरित की
मिर्जापुर।

नगर के अनगढ़ स्थित भोला गार्डन में रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वावधान मे वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के मानिंद सर्जन, ऑर्थोपेडिक, कार्डियोलॉजिस्ट, गायनिक, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने क्लब के कैंप में आकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए 300 लोगों को स्वास्थ्यगत परामर्श दिया एवम उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। आए हुए सभी लाभार्थियों का निशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी पॉपुलर हॉस्पिटल के डॉक्टरों के सहयोग से किया गया।

शिविर मे मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक कुशवाहा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर एमएलसी का स्वागत किया गया। एमएलसी श्री सिंह ने डॉक्टर्स और रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के सदस्यों के कार्यों की सराहना की एवम उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन मे उन्होंने कहाकि रोटरी क्लब हमेशा ऐसे ही पुनीत कार्य करता रहता है। जनसरोकार के क्षेत्र में रोटरी का कार्य अतुलनीय है।

सेवा ही रोटेरियंस के संस्कार मे रचा बसा है। इससे समाज को एक नई दिशा एवं दिशा मिल रही है। जन सरोकार से जुड़े कार्यों के लिए एमएलसी ने सभी सदस्यों को बधाई दी।
अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने कहाकि हम लोग पिछले 10 महीनों में पांच कॉविड वैक्सीनेशन कैंप और चार मेडिकल कैंप लगा चुके हैं। समाज के प्रति जितना भी हम लोगों सहयोग प्रदान कर सकते हैं, वो करते रहेंगे।

कैंप में 300 लोगों का निःशुल्क दवा का वितरण वारसी मेडिकल के सहयोग से किया गया। उन्होंने निःशुल्क एक एक हफ्ते की दवा सभी लाभार्थियों  को अपने मेडिकल स्टोर की तरफ से दी। कैंप में  रोटेरियन अमित सिंह, रो. अमित आहूजा, रो. संदीप जैन, रो. आशीष मेहरोत्रा,  रो. जसविंदर सिंह, रो. विकास गौड़, रो. रवीश अग्रवाल इत्यादि लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव रो. शिवम अग्रवाल ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!