0 आजमीने हज-2022 के ट्रेनिंग को लेकर हुई खुददामें हज समिति की बैठक
भदोही।
भदोही खुददामें हज समिति उत्तर प्रदेश की आजमीने हज-2022 के ट्रेनिंग को लेकर सोमवार को एक आवश्यक बैठक समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी के आलमपुर स्थित आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के सरपरस्त हाजी हबीबुल्लाह शेख ने की। इस अवसर पर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने कहा कि जिस तरह से हम लोग सफर-ए-हज पर जाने वाले आजमीने हज की खिदमत करते आए हैं। उसमें कोई कोताही नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 साल के बाद अल्लाह ने हाजियों की खिदमत का मौका दिया है। समिति हर तरह से खिदमत के लिए तैयार हैं।
वहीं मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खां ने कहा कि हम लोग अपने जिले से जाने वाले सभी हाजियों को फार्म भरने से लेकर अब तक पूरी तरह से उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सभी सफर-ए-हज पर जाने वाले आजमीन अपनी तैयारी करते रहें। मई के लास्ट या 5 जून के अंदर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर ट्रेनिंग दिया जाएगा। उसके बाद टीका का प्रोग्राम होगा। समिति के सचिव मौलाना सोहैब आलम नदवी ने सभी हाजियों की पहली किस्त, हज फार्म, मेडिकल, पासपोर्ट आदि खुद लखनऊ जाकर जमा करवाया और दूसरी किस्त भी जमा करवाने में लगे हुए हैं। जल्द ही तीसरी किस्त जमा करने का भी आदेश आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि आजमीने हज के मोबाइल नंबर पर वोटीपी आएगा और हज कमेटी द्वारा उनको बैग उनके घर पर मिलेगा। सभी आजमीन समिति के कैंप कार्यालय से जुटे रहें। ताकि उनको समय-समय पर हज को लेकर हम लोग अवगत कराते रहें। इस मौके पर हाजी इमाम बैग, हाजी जाहिद अली अंसारी, मुमताज आलम बब्लू, कादिर बाबू, हाजी इज़हार अहमद, हाजी वलीउल्लाह खां व हसन अंसारी आदि मौजूद रहे।